Rajasthan
रिटायर्ड DGP की अनूठी पहल, भाभी के बारहवें मृत्युभोज के बजाय शिक्षा में 9 लाख रुपये किया दान

03
जांगिड़ ने इस नए परिवर्तन का आगाज करते हुए मृत्युभोज नही करने के पश्चात समाज मे शिक्षा कोष के लिए सामाजिक संस्थाओ को सहयोग दिया गया है जिसमे 5 लाख रुपये श्री विश्वकर्मा मन्दिर, छात्रावास कवास, 1 लाख रुपए ऋषि अंगिरा फाउण्डेशन बाड़मेर,1 लाख रुपए श्री विश्वकर्मा छात्रावास, जांगिड पंचायत बाड़मेर,1 लाख रुपए राजकीय स्कूल कवास,1 लाख रुपए राजकीय स्कूल बान्दरा इनके साथ अलग अलग संस्थाओं को 9 लाख रुपए का सहयोग देकर समाज मे शैक्षणिक विकास को मज़बूत प्रदान की है.