National
retired judge jayant temporary chairman of derc | सेवानिवृत्त न्यायाधीश जयंत डीईआरसी के अस्थायी चेयरमैन

– सुप्रीम कोर्ट ने की है नियुक्ति
नई दिल्ली। रिटायर्ड जस्टिस जयंत नाथ ने गुरुवार को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (डीईआरसी) के कार्यवाहक चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया। ऊर्जा मंत्री आतिशी ने जस्टिस नाथ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच डीईआरसी के अध्यक्ष पद के लिए किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने इस पद के लिए रिटायर्ड जज जस्टिस नाथ को नामित किया गया था। डीईआरसी का अध्यक्ष पद पिछले आठ महीने से खाली था। अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद यह पद भरा जा सका है। डीईआरसी के पूर्व अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस शबीउल हुसैन का कार्यकाल गत 9 जनवरी को पूरा हो गया था। इसके बाद से नए अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सरकार व उप राज्यपाल वीके सक्सेना के बीच तनातनी बनी हुई थी।