For the first time in America, no-confidence against the Speaker | अमरीका में पहली बार स्पीकर के खिलाफ अविश्वास, कुर्सी से हटाया

जयपुरPublished: Oct 05, 2023 12:04:29 am
अमरीका की प्रतिनिधि सभा मंगलवार को एक तरह की अराजकता दिखी। हार्डलाइनर कहे जाने वाले सांसद मैट गेट्ज के नेतृत्व में आठ रिपब्लिकन सांसदों ने अपनी ही पार्टी के स्पीकर केविन मैक्कार्थी को हटाने के लिए डेमोक्रेट सदस्यों से हाथ मिला लिया।
अमरीका की प्रतिनिधि सभा मंगलवार को एक तरह की अराजकता दिखी। हार्डलाइनर कहे जाने वाले सांसद मैट गेट्ज के नेतृत्व में आठ रिपब्लिकन सांसदों ने अपनी ही पार्टी के स्पीकर केविन मैक्कार्थी को हटाने के लिए डेमोक्रेट सदस्यों से हाथ मिला लिया। मैक्कार्थी को पद से हटाने के लिए संसद के अंदर मतदान में 216-210 वोटों से मैक्कार्थी को उनके पद से हटा दिया गया। इस तरह बाइडन प्रशासन के लिए संसद के जरिए दो-दो बार आपातकालीन ऋण सीमा को बढ़ाकर देश को डिफॉल्ट होने से बचाने के बाद भी केविन मैक्कार्थी को डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों का साथ नहीं मिला और मतदान के दौरान डेमोक्रेटिक सांसदों ने मैक्कार्थी के खिलाफ वोट डाला।