Rajasthan
Retired Soldier Killed By Two Employees Working In Restaurant In Jaipur Rajasthan | रिटायर फौजी की अपने ही रेस्टोरेंट में मौत, खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद, जानें पूरा मामला
जयपुरPublished: Jul 24, 2023 05:33:07 pm
कालवाड़ थाना क्षेत्र के मांचवा में बैंक के सामने शनिवार देर रात रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक और उसके साथी ने हॉकी व लोहे के पलटे से वार कर अपने ही मालिक रेस्टोरेंट संचालक की निर्मम हत्या कर दी।
जयपुर/पत्रिका। कालवाड़ थाना क्षेत्र के मांचवा में बैंक के सामने शनिवार देर रात रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक और उसके साथी ने हॉकी व लोहे के पलटे से वार कर अपने ही मालिक रेस्टोरेंट संचालक की निर्मम हत्या कर दी। आधी रात बाद हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से गंभीर घायल रेस्टोरेंट संचालक को जयपुर के सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई। हत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।