Rajasthan
Retirement of Chief Secretary and Director General of Police Mishra | एक ही दिन में मुख्य सचिव को विदाई, पुलिस महानिदेशक मिश्रा को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

जयपुरPublished: Dec 29, 2023 10:28:37 pm
1989 बैच के आईपीएस और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 तक था लेकिन उन्होंने पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर रखा था, जिस पर सरकार ने उनके आवेदन विचार करते हुए उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दे दी।
जयपुर। इस साल के अंतिम कार्य दिवस के दिन शुक्रवार को राजस्थान की नौकरशाही के दो बड़े पदों पर विदाई हुई है। राज्य के मुख्य सचिव उषा शर्मा को सेवानिवृत्ति समारोह में आईएएस एसोसिएशन की ओर से विदाई दी गई तो वहीं उमेश मिश्रा को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी गई है। हालांकि उषा शर्मा के पास नए सीएस की नियुक्ति तक मुख्य सचिव का चार्ज रहेगा। ऐसे में शनिवार को राज भवन में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार भी उषा शर्मा के देख रेख में ही होने वाला है।