सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ थिएटर्स में रिलीज, 2 साल बाद वापसी.

Live now
Last Updated:April 10, 2025, 09:02 IST
Jaat Release: 2 साल पहले सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर भूचाल मचा दिया था. अब एक बार फिर सनी अपने ढाई किलो के हाथ के दमदार एक्शन के साथ पर्दे पर लौट रहे हैं. आज उनकी फिल्म ‘जाट’ दुनिय…और पढ़ें
सनी देओल की ‘जाट’ आज रिलीज हो रही है.
नई दिल्ली. सनी देओल, रणदीप हुड्डा और सैयामी खेर स्टारर फिल्म ‘जाट’ आज थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस मच अवेटेड फिल्म से सनी 2 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंंग को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है. गोपीचंद मालिनी के निर्देशन में बनी इस पैन इंडिया फिल्म में नॉर्थ और साउथ दोनों का तड़का एक साथ देखने को मिलेगा.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक जाट की एडवांस बुकिंग के शुरुआती आंकड़े फिल्म की मजबूत शुरुआत की ओर इशारा करते दिख रहे हैं. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने ओपनिंग डे के 2.37 करोड़ रुपए के एडवांस टिकट सेल किए हैं. एडवांस बुकिंग में जाट के 1.13 लाख टिकट बिके थे.
‘जाट’ के लिए सनी देओल ने वसूली भारी भरकम फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी देओल ने ‘जाट’ के लिए भारी-भरकम फीस वसूली. 200 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी की एक चौथाई एक्टर की फीस में लगी. जाट के लिए सनी को 50 करोड़ रुपए मिले हैं, जो उनकी पिछली फिल्म ‘गदर 2’ से काफी ज्यादा है. गदर 2 के लिए सनी देओल ने 20 करोड़ रुपए चार्ज किए थे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 10, 2025, 07:41 IST
homeentertainment
क्या सनी देओल की ‘जाट’ दोहरा पाएगी ‘गदर 2’ की सफलता?