48 घंटे में लिया हार का बदला… विराट के रिएक्शन से श्रेयस अय्यर का उतरा चेहरा, कोहली ने अपनी हरकत से किया हैरान, देखें वीडियो

Last Updated:April 20, 2025, 23:42 IST
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद इस अंदाज में सेलिब्रेट किया जिसे देखकर सब हैरान रह गए. उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की ओर देखकर जिस तरह से सेलिब्रेशन किया उससे श्रेयस क…और पढ़ें
विराट ने श्रेयस अय्यर को उकसाया.
नई दिल्ली. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले 48 घंटे में पंजाब किंग्स से हिसाब बराबर कर लिया. आरसीबी ने पंजाब के घर में घुसकर उसे मात दी. आरसीबी की जीत में विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने अहम भूमिका निभाई.दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को आसानी जीत दिलाई. 5 जीत से 10 अंक लेकर आरसीबी टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर को देखकर इस अंदाज में सेलिब्रेट किया से देखकर हर कोई दंग रह गया. लोगों का कहना है कि विराट ने श्रेयस को उकसाने की कोशिश की तो किसी ने कहा कि विराट जैसे खिलाड़ी को इस तरह की हरकत शोभा नहीं देती. हालांकि बाद में श्रेयस भी विराट से नाराज दिखे और हाथ मिलाने के बाद नाराजगी में वहां से वह जल्दी चले गए.
पंजाब किंग्स की ओर से रखे गए 158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने 7 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज कर ली. आरसीबी की ओर से जितेश शर्मा ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर टीम को धमाकेदार जीत दिला दी. इसके बाद विराट कोहली पिच पर श्रेयस अय्यर की ओर मुड़कर अजीब तरह से जश्न मनाया. विराट जब श्रेयस की ओर जश्न मना रहे थे तब शुरू में अय्यर उनकी ओर नहीं देख रहे थे लेकिन बाद में जब अय्यर ने उन्हें देखा तो पंजाब किंग्स के कप्तान का चेहरा ही उतर गया. हालांकि औपचारिकता पूरी करने को श्रेयस ने विराट के पास जाकर हाथ मिलाया. विराट हंसते हुए श्रेयस के पास आए लेकिन श्रेयस थोड़ गुस्से में थे और उन्होंने विराट का साथ गुस्से में छोड़कर वहां से चले गए.
मां तो मां होती है… बॉलर ने आखिरी गेंद पर टीम को दिलाई जीत…बेटे से लिपटकर खूब रोई मां, वीडियो कर देगा इमोशनल
After match lafda between Virat and Shreyas Iyer 😹🍿#ViratKohli | #RCBvsPBKS pic.twitter.com/6SUnisp3E9
— Mohit Kamal Rath (@mkr4411) April 20, 2025