Revenue Patwari was taking bribe in Jodhpur, then ACB reached | जोधपुर में राजस्व पटवारी ले रहा था घूस, तभी पहुंच गई एसीबी
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। डीजी बी.एल सोनी ने लगातार कार्रवाई करते हुए पिछले सप्ताह ही घूसखोरों को पकड़ने में रिकार्ड बनाया हैं। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर ग्रामीण इकाई ने एक पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा हैं।
जयपुर
Published: November 14, 2022 04:49:31 pm
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। डीजी बी.एल सोनी ने लगातार कार्रवाई करते हुए पिछले सप्ताह ही घूसखोरों को पकड़ने में रिकार्ड बनाया हैं। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जोधपुर ग्रामीण इकाई ने एक पटवारी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा हैं।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी। जिसमें बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन का म्यूटेशन भरने की एवज में जगदीश पालीवाल हाल पटवारी पटवार मण्डल जेठानिया, अतिरिक्त कार्यभार पटवार हल्का खिंयासरिया द्वारा तीन हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा हैं।
इस पर एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस विष्णुकांत के सुपरविजन तथा एसीबी की जोधपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में अमराराम खोखर पुलिस निरीक्षक ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए जगदीश पालीवाल पुत्र बाबूलाल निवासी मौखेरी फलौदी जोधपुर को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
एसीबी के महानिदेशक बी.एल सोनी ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाइन नम्बर 1064 और वाट्सएप हैल्पलाईन नम्बर 94135-02834 पर सम्पर्क कर भष्ट्राचार के खिलाफ अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।

अगली खबर