revive dried plants | save dying plants tips | plant care at home | garden expert tips | revive wilted plants | healthy garden tips

Last Updated:December 01, 2025, 16:59 IST
Healthy Garden Tips: सूखे या मुरझाए पौधों को बचाना मुश्किल लगता है, लेकिन एक देसी घरेलू उपाय उन्हें दोबारा हरा-भरा बना सकता है. गार्डन एक्सपर्ट बताते हैं कि यह प्राकृतिक मिश्रण पौधे की जड़ें मजबूत कर नमी को लंबे समय तक बनाए रखता है. नियमित उपयोग से पौधे तेजी से रिवाइव होते हैं और उनका ग्रोथ पैटर्न भी सुधर जाता है.
अगर आपके घर का पौधा धीरे-धीरे सूखने लगा है, पत्तियां पीली पड़ रही हैं और तना कमजोर हो रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. सही देखभाल और कुछ घरेलू नुस्खों से आप मुरझाए पौधे को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं. आज की गार्डनिंग टिप्स की इस खबर में हम आपको सूखे और मुरझाए पौधों को कैसे वापस हरा-भरा बना सकते हैं. इसके बारे में बताएंगे.

गार्डनिंग एक्सपर्ट महेश कुमार ने बताया कि पौधे को बचाने के लिए सबसे पहले उसकी मिट्टी की नमी जांचें. ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं और कम पानी से पौधा सूख सकता है. इसके अलावा पौधे को जरूरत के हिसाब से ही पानी दें. मिट्टी को हल्का गीला रखें और गमले में पानी निकासी का सही प्रबंध होना चाहिए.

उन्होंने बताया कि पौधों की जड़ों को ताकत देने के लिए घर में बने नुस्खे काम आते हैं. इसके लिए प्याज का छिलका या चाय की पत्तियों का पानी पौधों की मिट्टी में डालें. इससे पौधों को प्राकृतिक पोषण मिलेगा. वहीं, केले के छिलके सुखाकर पाउडर बना लें और मिट्टी में मिलाएं, यह प्राकृतिक खाद का काम करता है.
Add as Preferred Source on Google

सूखे पौधों को दोबारा हरा करने के लिए एलोवेरा जेल भी असरदार है. एलोवेरा को पानी में घोलकर जड़ों में डालें. इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधों की जड़ों को मजबूत करते हैं. साथ ही गमले की मिट्टी में समय-समय पर गोबर की खाद डालना पौधों की सेहत के लिए फायदेमंद है

गार्डनिंग एक्सपर्ट महेश कुमार ने बताया कि पौधों को सीधी धूप से बचाना भी जरूरी है. खासतौर पर छोटे गमलों में लगे पौधे तेज धूप से जल्दी सूख जाते हैं. इन्हें हल्की छांव या सुबह-शाम की धूप में रखें. कमरे के अंदर रखे पौधों को सप्ताह में एक बार धूप दिखाना उनकी सेहत के लिए जरूरी है.

इसके अलावा मरते पौधे की पत्तियों को नियमित साफ करें. धूल जमने से पौधा सांस नहीं ले पाता और मुरझाने लगता है. इसके लिए उसे हल्के गीले कपड़े से पत्तियां पोंछें. सूखी और पीली पत्तियों को काट दें, ताकि नई कोंपलें निकल सकें. ऐसे में टिप्स का घरेलू नुस्खे अपनाकर सुख और मुरझाए पौधे को वापस हरा भरा बना सकते हैं.
First Published :
December 01, 2025, 16:59 IST
homeagriculture
गार्डनिंग प्रो का खुलासा: सूखे पौधों को तुरंत रिवाइव करता है ये चमत्कारी उपाय!



