Rajasthan
Three Muslim Passengers Were Shot in Jaipur Mumbai Train Police Investigation On Communal Angle | Jaipur-Mumbai Train Shooting: तीन मुस्लिम यात्रियों को मारी थी गोली, अब सांप्रदायिक एंगल से होगी जांच

जयपुरPublished: Aug 05, 2023 09:55:52 pm
Jaipur-Mumbai Train Shooting : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में अपने सीनियर के अलावा तीन मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के कोण से भी जांच होगी।
Jaipur-Mumbai Train Shooting : जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में अपने सीनियर के अलावा तीन मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी आरपीएफ कॉन्स्टेबल चेतन सिंह के खिलाफ सांप्रदायिक उन्माद फैलाने के कोण से भी जांच होगी। चेतन सिंह ने अलग अलग कोच में तीन मुस्लिम रेलयात्रियों को गोली मारी थी। इसके लिए मामले में नई धाराएं जोड़ी जाएंगी। घटना के बाद एजेंसियों ने सांप्रदायिक एंगल होने से इनकार किया था। अब एजेंसी इस एंगल से भी जांच करेंगी।