RG Kar Doctor Murder Case: कोलकाता में लठ भांज रही ममता की पुलिस, छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दागे आंसू गैस – kolkata rg kar doctor rape morder case nabbana abhiyan live cm mamta banrjee news

अधिक पढ़ें
RG Kar Doctor Murder Case: पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि छात्र रैली का आह्वान उन्होंने नहीं किया है और वे मार्च में भाग नहीं लेंगे. आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या को लेकर चल रहे विवाद के बीच, पश्चिमबंगा छात्र समाज नामक छात्र संगठन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए ‘नबन्ना मार्च’ का आह्वान किया है.
कोलकाता डॉक्टर की रेप और हत्या का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. 9 अगस्त की घटना के बाद से 11 दिनों तक डॉक्टरों का प्रोटेस्ट चला था. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश बाद से डॉक्टरों ने अपना हड़ताल वापस ले लिया था. लेकिन मंगलवार को छात्रों ने फिर से प्रदर्शन का ऐलान किया था. छात्रों ने नबन्ना आभियान का ऐलान किया है. छात्रों ने दो रैली का आयोजन किया है, जिसमें संतरागाछी से नबान्ना तक जा रही है, दूसरी कॉलेज स्क्वॉर से लेकर नबन्ना तक जा रही है.
वहीं, डॉक्टर हत्या मामले की जांच कर रही है सीबीआई आज भी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ कर रही है. सोमवार को पूछताछ के दौरान आरोपी दरिंदा संजय रॉय ने भी रोप और हत्या का आरोप कबूल लिया है. उसने बताया जांच एजेंसी को बताया कि डॉक्टर लगातार चिल्ला रही थी इसलिए उसका जोर से गला दबाया और जब तक दबाकर रखा जब तक उसने दम नही तोड़ दिया.