National

RG Kar Rape Case: आधी रात को बुझ गई बत्‍ती, राजभवन में भी पसरा सन्‍नाटा, कोलकाता डॉक्‍टर रेप कांड पर बंगाल में ये क्‍या हुआ?

कोलकाता के आरजी कर अस्‍पताल में लेडी डॉक्‍टर के साथ रेप मामले को एक महीना हो गया, लेकिन गुस्‍सा कम नहीं हो रहा है. न्‍याय की आस में आज भी सैकड़ों जूनियर डॉक्टर अस्‍पताल के बाहर धरना दे रहे हैं. उनकी अपील पर बुधवार आधी रात लोगों ने अपने घरों की बत्‍त‍ियां बुझा दीं. राजभवन में भी सन्‍नाटा पसर गया. सड़कों पर खामोशी नजर आई. बाद में स्‍टूडेंट्स ने जूनियर डॉक्‍टर की याद में मोमबत्‍ति‍यां और दिए जलाए. पीड़िता की याद में मौन रखा. गाए गए और न्‍याय दिलाने का संकल्‍प लिया.

ट्रेनी डॉक्‍टर के माता-पिता और पर‍िवार के अन्‍य सदस्‍य भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. ट्रेनी डॉक्‍टर की मां ये सब देखकर भावुक हो गईं. कहा-आरजी कर अस्‍पताल ने मेरी एक बेटी छीन ली, लेकिन आज मुझे लाखों बेटे बेटियां मिल गई हैं. मुझे बहुत मजबूत बनाया है. मुझे इंसाफ चाहिए. जैसे मुझे हर दिन, हर रात नींद नहीं आती, मैं चाहती हूं क‍ि दोषियों का भी यही हाल हो. जूनियर डॉक्टरों की अपील पर राज्‍यपाल ने भी ब्‍लैकआउट के निर्देश दिए. राजभवन में रात 9-10 तक पूरी तरह ब्लैकआउट रहा. कैंडल जलाकर विरोध जताया गया. बीजेपी के नेता तिरंगा थामकर इस प्रोटेस्‍ट से जुड़े. बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी आरोपियों को बचा रही हैं. कपिल सिब्‍बल को खड़ा क‍िया जा रहा है क‍ि ताक‍ि आरोपी को बचाया जा सके. वो भी इस पूरे मामले में आरोपी हैं. उनकी भी जांच होनी चाह‍िए.

History Created As a symbol of protest, people switch off lights and step out in numbers for a candle march in different parts of country to reclaim the night & seek justice for the RG Kar rape-murder case#rgkarmedicalcollege #justiceforrgkar #RGKarProtest #JusticeForAbhaya pic.twitter.com/iOs22mvNpo

— Indian Doctor (@Indian__doctor) September 4, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj