RGHS में बड़ा फर्जीवाड़ा! 6 फार्मा स्टोर्स पर कार्रवाई, जांच के घेरे में 19 सरकारी कर्मचारी

Last Updated:January 03, 2026, 09:29 IST
Jaipur News: राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक सप्ताह में छह फार्मा स्टोर्स पर कार्रवाई करते हुए चार पर एफआईआर दर्ज की और दो को योजना से निलंबित कर दिया. साथ ही 14 सरकारी कार्मिक निलंबित किए गए हैं, जबकि 19 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू की गई है. जांच में फर्जी बिल और बिना दवा दिए लाखों रुपये के क्लेम सामने आए हैं.
ख़बरें फटाफट
आरजीएचएस योजना में अनियमितताओं का हुआ खुलासा
जयपुर. राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में गंभीर अनियमितताओं का खुलासा होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. पिछले एक सप्ताह में चार फार्मा स्टोर्स पर एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि दो अन्य स्टोर्स को योजना से निलंबित कर दिया गया है. कुल छह फार्मा स्टोर्स पर कार्रवाई हुई है. इसके अलावा 14 सरकारी कार्मिकों को निलंबित किया गया है और 19 कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर रिकवरी के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखे गए हैं.
विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ये अनियमितताएं सरकारी कर्मचारियों और मेडिकल फर्मों की मिलीभगत से सामने आई है. कई मामलों में बिना दवाएं बेचे या ही फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये का भुगतान उठाया गया. भीलवाड़ा जिले में हरिकृष्णा मेडिकल स्टोर और सावरिया फार्मा स्टोर पर गंभीर अनियमितताओं के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों स्टोर्स के ड्रग लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. इन फर्मों ने आरजीएचएस पर्चियों में छेड़छाड़ कर अनुचित भुगतान हासिल किया. एक मामले में मिलीभगत से बिना दवा बेचे करीब 27 लाख रुपये का क्लेम उठाया गया.
19 सरकारी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू
नागौर जिले में भी दो कॉन्फेड फार्मा स्टोर्स रेन और जायल पर एफआईआर दर्ज हुई है. इन स्टोर्स ने भी पर्चियों में हेरफेर कर योजना का दुरुपयोग किया. वहीं, बीकानेर की कॉन्फेड फार्मा शॉप नंबर-6 और हनुमानगढ़ की शॉप नंबर-5 को गंभीर अनियमितताओं के कारण आरजीएचएस योजना से पूरी तरह निलंबित कर दिया गया है. आरजीएचएस कार्ड के दुरुपयोग के मामलों में 19 सरकारी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है. इन कर्मचारियों ने योजना के लाभ का गलत इस्तेमाल किया. रिकवरी प्रक्रिया के तहत संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं. पहले भी ऐसे मामलों में 54 सरकारी कर्मचारी निलंबित हो चुके हैं, जिनमें पुलिस विभाग के 4 और आयुर्वेद विभाग के 10 कर्मचारी शामिल हैं.
योजना में पारदर्शिता के लिए उठाए गए हैं सख्त कदम
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सीईओ हरजीलाल अटल ने बताया कि जांच में फर्जीवाड़े के ठोस सबूत मिले हैं. चिकित्सा विभाग की प्रधान सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ तकनीकी मदद से अनियमितताओं पर अंकुश लगाया जा रहा है. आरजीएचएस योजना सरकारी कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज सुविधा प्रदान करती है, लेकिन ऐसे फर्जीवाड़े से योजना की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं. विभाग का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और आगे भी जांच जारी रहेगी.About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 03, 2026, 09:29 IST
homerajasthan
RGHS में बड़ा फर्जीवाड़ा! 6 फार्मा स्टोर्स पर कार्रवाई, 14 कर्मचारी सस्पेंड



