पवेलियन लौट रहा था हैंडसम इंडियन क्रिकेटर, अचानक सामने आई लड़की, और कर लिया किस, हर कोई रह गया दंग

नई दिल्ली. क्या आप जानते हैं कि कब किसी लड़की ने भारत के किसी क्रिकेटर को पहली बार किस किया है? इस तरह की पहली घटना शायद 60 के दशक में हुई थी, जब भारतीय क्रिकेटर अब्बास अली बेग को एक महिला फैन ने खुले मैदान में चलते हुए मैच के बीच में आकर किस कर लिया था. कहा जाता है कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में यह पहली घटना थी, जब किसी लड़की ने किसी भारतीय क्रिकेटर को किस किया था.
अब्बास अली बेग को भारतीय क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. उनके क्रिकेट के जमाने में लड़कियां उनकी दीवानी हुआ करती थीं. उन्हें भारतीय क्रिकेट का ‘ग्लैमर बॉय’ कहा जाता था. अब्बास अली बेग ने विदेशी सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने का कमाल किया था. 1959 के मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 112 रन बनाए थे. उस समय अब्बास अली बेग भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे. अब्बास अली ने जब यह शतक लगाया था, तब उनकी उम्र 20 साल 131 दिन थी. बाद में अब्बास अली बेग के इस रिकॉर्ड को कपिल देव ने तोड़ा था. कपिल देव ने 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में शतक लगाया था. उस वक्त कपिल की उम्र 20 साल 21 दिन थी.
शाहिद अफरीदी ने की भारत से अपील, ‘आप इंडियन टीम को पाकिस्तान भेजें तो सही, हम…’
जब अब्बास अली बेग को एक महिला ने सरेआम किस किया था तो 1960 में मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जा रहा था. टेस्ट मैच के आखिरी दिन जब अब्बास अली बेग बल्लेबाजी करके वापस पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो एक लड़की मैदान के अंदर आ गई और उन्हें चूमने लगी. कहा जाता है कि लड़की ने अब्बास को एक नहीं बल्कि 13 किस किए थे. वहीं, जब यह घटना हो रही थी तो ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मौजूद दर्शक शांत भाव से इस दृश्य को देख रहे थे.
युवराज से लेकर धोनी तक, भारत के 7 धमाकेदार बैटर, IPL में नहीं खोल सके शतक का खाता
इस टेस्ट मैच की रेडियो कमेंट्री विजय मर्चेंट कर रहे थे. कमेंट्री के दौरान विजय मर्चेंट ने मजाक में कहा, ‘कहां थीं ये लड़कियां, जब मैं शतक और दोहरा शतक लगा रहा था’.
बता दें कि इस टेस्ट में अब्बास अली बेग ने भारत की पहली पारी में 50 और दूसरी पारी में 58 रन बनाए थे. अब्बास अली, रामनाथ केनी के साथ मिलकर टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे थे.
बता दें कि अब्बास अली बेग ने अपने करियर में 10 टेस्ट मैच खेले और सिर्फ एक ही शतक लगा पाए. अपने टेस्ट करियर में अब्बास ने 428 रन बनाए, जिनमें 2 अर्धशतक शामिल थे. हालांकि, अब्बास अली बेग का फर्स्ट क्लास करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने 235 फर्स्ट क्लास मैचों में 12367 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 21 शतक और 64 अर्धशतक जड़े हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Former Indian Cricketer, India vs Australia, Indian cricket news
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 18:46 IST