RGHS Premium – आरजीएचएस: सातवें वेतन आयोग से वंचित अधिकारी—कर्मचारियों का भी प्रीमियम तय

पुराने वेतनमान वालों को भी सातवें वेतन आयोग वालों के समान राशि देनी होगी

जयपुर। पांचवें और छठवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे अधिकारी—कर्मचारियों को भी राजस्थान सरकार स्वास्थ्य सेवा (आरजीएचएस) के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वालों के समान ही प्रीमियम देना होगा।
वित्त विभाग ने इस बारे में स्पष्टीकरण के लिए आदेश जारी किया है। वित्त विभाग ने जुलाई में सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वालों के लिए तो आरजीएचएस प्रीमियम तय कर दिया था, लेकिन विभाग के ध्यान में आया है कि अब भी कुछ कर्मचारी एवं पेंशनर पांचवें और छठवें वेतन आयोग के तहत वेतन या पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। यह मामला ध्यान में आने पर वित्त विभाग ने स्पष्ट किया है कि पांचवें व छठवें वेतन आयोग के तहत वेतन पा रहे अधिकारी, कर्मचारी व पेंशनरों को आरजीएचएस के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन पाने वालों के समान ही प्रीमियम देना होगा। इसी के तहत कटौती की जाएगी।