Rajasthan
rghs scchame | आरजीएचएस में गड़बड़ी करने वाले 21 मेडिकल स्टोर योजना से किए बाहर
जयपुरPublished: Dec 29, 2022 03:14:06 pm
राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस)
जयपुर. राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) में गड़बड़ियां करने वाले प्रदेश के 21 मेडिकल स्टोर्स को योजना से बाहर कर दिया गया है। योजना की परियोजना अधिकारी शिप्रा विक्रम ने बताया कि ये मेडिकल स्टोर योजना के प्रावधानों का गलत उपयोग कर सरकार की प्रमुख योजना को नुकसान पहुंचा रहे थे। आरजीएचएस के सतर्कता दल की ओर से इन पर कार्रवाई की गई है।