Vaibhav Suryavanshi vs Pakistan Match Date: वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.

Last Updated:December 09, 2025, 05:31 IST
Vaibhav Suryavanshi vs Pakistan Match: 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन में दिखने के लिए तैयार हैं. वैभव हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में बिहार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे, लेकिन उन्हें अंडर-19 टीम के लिए रिलीज कर दिया गया.
अंडर-19 एशिया कप में खेलेंगे वैभव सूर्यवंशी
नई दिल्ली: विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की टीम से अचानक रिलीज कर दिया गया. वैभव को रिलीज किए जाने के पीछा का कारण अंडर-19 एशिया कप है. अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत इसी महीने 12 दिसंबर से हो रही है और वैभव आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे. टीम इंडिया का टूर्नामेंट में ओपनिंग मैच है और वह यूएई के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
हालांकि, फैंस को इंतजार उस मैच का है, जिसमें वो वैभव सूर्यवंशी की तूफानी बल्लेबाजी देखना चाहते हैं. ये मुकाबला भारत और पाकिस्तान का है. अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर रविवार, 14 दिसंबर को होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में फैंस को इस मैच के साथ-साथ वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का भी बेसब्री से इंतजार होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ वैभव का आखिरी कब था
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी हाल ही में इंडिया ए के लिए एशिया कप राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. पाकिस्तान शाहीन के खिलाफ उस मैच में वैभव ने 28 गेंद में 45 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में वैभव ने 5 चौके और छक्के भी लगाए. वैभव इस मैच में इंडिया ए के लिए सर्वोच्च स्कोरर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से जीत नहीं मिल पाई थी.
कैसा रहा है वैभव का हालिया प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए मैदान पर उतरे थे. बिहार के लिए टूर्नामेंट में वैभव की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन महाराष्ट्र के खिलाफ दमदार शतक लगाकार उन्होंने अपने फॉर्म को हासिल कर लिया. बिहार के लिए घरेलू टी20 टूर्नामेंट के 6 मैचों में मैदान पर उतरे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 197 रन बनाए.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 09, 2025, 05:31 IST
homecricket
वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तानी गेंदबाजों को तोड़ने के लिए तैयार, बैट नहीं तलवार चलेगा



