Rajasthan
rhetoric started again between leaders of Gehlot and Pilot camp | पार्टी हाईकमान के आदेश फिर ताक पर , गहलोत-पायलट गुट के मंत्रियों के बीच बयानबाजी, प्रदेश प्रभारी भी लपेटे में
जयपुरPublished: Apr 18, 2023 10:17:33 am
-गहलोत गुट के मंत्री रामलाल जाट ने इशारों ही इशारों में बोला था सचिन पायलट पर हमला, सचिन पायलट गुट के माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को ही दे डाली धमकी, पार्टी हाईकमान ने नेताओं को किसी भी प्रकार की बयानबाजी नहीं करने की नसीहत दी थी तो वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने भी हाल ही में हुई कैबिनेट- मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों को बयानबाजी से बचने की नसीहत दी थी
जयपुर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भले ही कांग्रेस नेताओं की ओर से एकजुटता के दावे किए जाते हों लेकिन आए दिन पार्टी नेताओं के बीच बयानबाजी और गुटबाजी इन दावों की पोल खोलती नजर आती है। पार्टी में गुटबाजी और धड़ेबंदी कई बार सामने आ चुकी है, आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी हो रहे हैं।