Richard Mille watch viral photo of shahrukh khan after KKR win price between 4 to 7 crores in india- होश उड़ाने वाली है शाहरुख खान की इस घड़ी की कीमत, इतने दाम में तो आ जाएंगे 2BHK वाले चार फ्लैट
कोलकाता नाइटराइडर्स तीसरी बार IPL 2024 की विजेता बनी है. पिछले रविवार को खेले गए आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी आसानी से हरा दिया. ये तो हर किसी तो पता है कि KKR टीम के को ओनर किंग खान शाहरुख खान हैं. फाइनल मैच में शाहरुख खान संग उनकी पूरी फैमिली स्टेडियम में मौजूद थी और जेसै ही किंग खान की टीम ने मैच जीता, वह जोश के साथ फील्ड पर उतरे और हाथ जोड़कर लोगों का शुक्रिया किया.
शाहरुख खान जब सामने हो तो जाहिर तौर पर उनसे किसी की नज़र नहीं हट पाती है, लेकिन लोगों की नज़र उनकी एक खास चीज़ पर गई. दरअसल किंग खान ने जो घड़ी पहनी है उसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. दरअसल शाहरुख खान ने लग्जरी ब्रांड रिचर्ड मिल (Richard Mille) की लिमिटेड एडिशन वॉच पहनी थी. इस ब्रांड की वॉच को अक्सर बड़ी-बड़ी हस्तियों के हाथ में ही देखा गया है.
ये भी पढ़ें- गर्मी में कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं फोन के साथ ये गलतियां, हमेशा के लिए बर्बाद हो सकती है बैटरी
हालांकि ये कहना मुश्किल है कि शाहरुख खान ने जो वॉच पहनी है वह ब्रांड का कौन सा मॉडल है, लेकिन ये कहना गलत नहीं है कि इसकी कीमत 4-7 करोड़ के बीच है. ये कीमत आम लोगों के लिए बहुत हैरान करने वाली है, और एक मिडिल क्लास के लिए तो बजट के बहुत बाहर है. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस कीमत में दिल्ली जैसे महानगर में चार 2BHK के फ्लैट मिल जाएंगे.
Photo Credit: srkswardrobe/Instagram: Screenshot
ये भी पढ़ें- फोन से नहीं हटाई ये फाइल तो धीरे-धीरे बेकार होने लगेगा फोन! 90% लोग करते हैं ये मामूली गलती
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि इस मॉडल का नाम RM 11-03 है, और दुनियाभार में इसके 500 एडिशन मौजूद हैं. इस मॉडल को टाइटेनियम, कॉपर और गोल्ड का इस्तेमाल करके बनाया गया है और पता चला है कि ये वजन में काफी हल्की है.
किंग खान के हाथ पर इस वॉच को देखने के बाद लोगों ने इसकी खूब तारीफ की और इसकी फोटो तेजी से वायरल भी हुई. लोगों का कहना है कि ये वॉच बॉलिवुड के बादशाह पर एकदम परफेक्ट लग रही है. कुछ यूज़र्स का तो ये भी कहना रहा कि खास चीज़ खास लोगों पर तो सूट करेगी ही.
Tags: Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 11:42 IST