Ajmer Lawyer Murder Case : उबल रहा अजमेर और पुष्कर, वकीलों का उग्र प्रदर्शन, कहा- ‘जंग जारी रहेगी’

Last Updated:March 09, 2025, 08:50 IST
Ajmer Lawyer Murder Case : अजमेर में वकील की हत्या के बाद वकील समुदाय का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. मृतक के परिजन और आक्रोशित वकील अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. इसके चलते आज तीसरे दिन भी शव को नहीं …और पढ़ें
अजमेर में गुस्साए वकील सड़कों पर उतरे हुए हैं.
हाइलाइट्स
अजमेर में वकील की हत्या पर उग्र प्रदर्शन जारी.वकीलों ने शव उठाने से इनकार किया.एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के पुष्कर में हुई वकील की हत्या के बाद पूरा इलाका उबल गया है. हत्या के विरोध में शनिवार को अजमेर, ब्यावर, पुष्कर और नसीराबाद शहर बंद रहे. आक्रोशित वकीलों ने अजमेर में उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जगह तोड़फोड़ भी की गई. गुस्साए वकील पूरे शहर में बंद करवाने के लिए घूमते रहे और पुलिस प्रशासन उनके पीछे दौड़ता रहा. वकील की मौत के बाद आज तीसरे दिन भी शव नहीं उठाया गया है. आंदोलनरत वकील अपनी मांगों पर अड़े हैं.
पुष्कर में वरिष्ठ वकील रुषोत्तम जाखेटिया पर बीते 2 मार्च को जानलेवा हमला किया गया था. यह हमला उन पर उस वक्त किया गया जब वे देर रात घर के पास बज रहे डीजे को बंद करवाने गए थे. वहां पर करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया था. उससे जाखेटिया गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में उनको अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां 7 मार्च को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
वकीलों ने शव उठाने से इनकार कर रखा हैहालांकि वकील जाखेटिया पर हमले के बाद से ही आक्रोशित हो गए थे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अजमेर जिले में कई जगह वर्क सस्पेंड करना शुरू कर दिया था. लेकिन 7 मार्च को जाखेटिया की मौत के बाद वकीलों का गुस्सा फट पड़ा और वे सड़कों पर उतर आए. जाखेटिया के परिजनों और वकीलों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. वे जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी के सामने धरने पर बैठ गए. उसके बाद में 8 मार्च को अजमेर, पुष्कर, ब्यावर और नसीराबाद शहर को बंद रखा गया.
एक करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी की है मांगवकीलों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने तक उनकी जंग जारी रहेगी. अब आज सुबह 10 अजमेर कोर्ट परिसर में वकीलों की बैठक होगी. उसमें आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. वकीलों की मांग है कि जाखेटिया के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए. उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. पुलिस इस मामले में अब 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. वकीलों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन उनके प्रत्येक कदम पर नजर रखे हुए है.
Location :
Ajmer,Ajmer,Rajasthan
First Published :
March 09, 2025, 08:50 IST
homerajasthan
वकील मर्डर केस: उबल रहा अजमेर और पुष्कर, वकीलों का उग्र प्रदर्शन