Rico Kanta Chauraha will now be known as Mahatma Jyotiba Phule Chaurah | रीको कांटा चौराह अब जाना जाएगा महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा के नाम से
जयपुरPublished: Apr 11, 2023 10:52:20 pm
महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन से समाज सुधार के लिए सभी प्रेरणा
सामाजिक क्रांति के अग्रदूत एवं समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196 वीं जन्म जयंती मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जगह—जगह सामाजिक संगठनों की ओर से पुष्पांजलि, सभा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। माली, सैनी समाज के अतिरिक्त विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई और महात्मा ज्योतिबा फुले को याद किया। गगनभेदी नारे लगाते हुए जयघोष किया। फुले स्मारक की फूलों से शानदार सजावट की गई।
रीको कांटा चौराह अब जाना जाएगा महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा के नाम से
ढोल ताशों की गूंज के साथ समाज के लोग जमकर नाचे।
मुहाना मंडी परिसर में फुले सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। लोगों ने महात्मा ज्योतिबा फुले के सिद्धान्तों का अनुसरण किया। जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक अशोक लाहोटी, कालीचरण सराफ, जयपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेश सैनी, राजस्थान माली महासभा के अध्यक्ष छुटटन लाल सैनी, रमेश सैनी, रवि प्रकाश सैनी, विक्की मावर मौजूद रहे। मंत्री और तंवर ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले के जीवन से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। वे महान क्रांतिकारी के साथ साथ समाज सुधारक, प्रबुद्ध विचारक तथा नारी शिक्षा एवं सामाजिक सदभाव के लिए सदैव जाने जाएंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले दोनों का जीवन समाज के लिए प्रेरणादायक है।
चुनावी साल में दी बड़ी सौगात
चुनावी साल में कार्यक्रम में सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी ने मानसरोवर रीको धर्म कांटा चौराहे का नामकरण महात्मा ज्योतिबा फुले के नाम से करने की और उनकी मूर्ति स्थापित व सौन्दर्यकरण करने के लिए पच्चीस लाख रूपए विधायक कोष से देने की कार्यक्रम में घोषणा की।