गुलाब के पौधे लगाने का सही समय और देखभाल के आसान टिप्स.

Last Updated:November 14, 2025, 15:10 IST
गुलाब के पौधे की देखभाल में नियमित पानी देना, सही मिट्टी का चयन, और समय-समय पर कटाई-छंटाई करना जरूरी है. सर्दियों में पौधा तेजी से बढ़ता है, इसलिए नवंबर से फरवरी तक का समय गुलाब के पौधारोपण के लिए उपयुक्त होता है. इसके अलावा, पौधों को कीटों से बचाने के लिए नीम के तेल या जैविक कीटनाशक का प्रयोग किया जा सकता है. इन उपायों से गुलाब की खूबसूरती और फूलों की खुशबू दोनों लंबे समय तक बनी रहती है.
अगर आप भी लंबे समय से अपने घर के गार्डन में गुलाब के फूल लगाने का सोच रहे हैं, तो अब देर न करें, क्योंकि यह समय गुलाब के पौधे लगाने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. सर्दियों की शुरुआत के साथ गुलाब का पौधा तेजी से बढ़ता है और कम तापमान में इसकी कलियां ज्यादा खिलती हैं. बागवानी प्रेमियों के लिए नवंबर से फरवरी तक का समय गुलाब की खेती या पौधारोपण का गोल्डन पीरियड माना जाता है.

गुलाब के पौधे लगाने के लिए सुबह या शाम का समय सबसे अच्छा होता है. धूप में पौधा लगाने से जड़ें कमजोर हो सकती हैं. पौधे को लगाने से पहले उसकी जड़ों को थोड़ी देर पानी में भिगोकर रखें. इससे पौधा मिट्टी में जल्दी सेट हो जाता है और उसकी वृद्धि बेहतर होती है. ध्यान रखें कि पौधे को बहुत गहरी जगह पर न लगाएं, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

सिंचाई की बात करें तो गुलाब को नियमित पानी देना जरूरी है, लेकिन बहुत अधिक पानी नुकसानदेह साबित हो सकता है. सर्दियों में दो से तीन दिन में एक बार और गर्मियों में रोजाना हल्का पानी देना चाहिए. सुबह जल्दी या शाम को पानी देना पौधे के लिए फायदेमंद रहता है. इसके साथ ही समय-समय पर पौधे की मिट्टी को ढीला करते रहें ताकि जड़ों तक हवा पहुंचती रहे.

गुलाब की खूबसूरती बनाए रखने के लिए उसकी कटाई-छंटाई यानी प्रूनिंग जरूरी है. पुराने और सूखे तनों को काटने से नई शाखाएं निकलती हैं, जिससे पौधा और ज्यादा फूल देता है. यह काम नवंबर महीने में करना सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इससे पौधे की वृद्धि तेज होती है.

गुलाब के पौधे पर अक्सर एफिड्स (हरे छोटे कीड़े) या माइट्स का हमला होता है. इसके लिए नीम के तेल का स्प्रे या हल्का जैविक कीटनाशक छिड़कना चाहिए. इससे पौधा सुरक्षित रहता है और फूलों की खुशबू और रंग दोनों लंबे समय तक बने रहते हैं.
First Published :
November 14, 2025, 15:10 IST
homerajasthan
जानिए गुलाब के पौधे लगाने का सही समय और देखभाल के आसान टिप्स



