Right to health bill | राइट टू हेल्थ बिल का विरोध तेज: राजस्थान में निजी अस्पतालों में चिरंजीवी बीमा सहित सभी सरकारी योजनाओं का बहिष्कार
जयपुरPublished: Feb 11, 2023 03:50:01 pm
राइट टू हेल्थ बिल का विरोध बढ़ता जा रहा है।
राइट टू हेल्थ बिल का विरोध: राजस्थान में निजी अस्पतालों में चिरंजीवी बीमा सहित सभी सरकारी योजनाओं का बहिष्कार
जयपुर। राइट टू हेल्थ बिल का विरोध बढ़ता जा रहा है। जॉइंट एक्शन कमेटी ने बड़ा निर्णय लिया है। प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों में सभी सरकारी योजनाओं के बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। सरकार की प्रवर समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। पीएचएनएस के सचिव डॉ विजय कपूर ने कहा कि सरकार की मंशा राइट टू हेल्थ बिल को लाने की है। हमसे सिर्फ सुझाव मांगे जा रहें है। ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि हम इस बिल को किसी सूरत में बर्दास्त नहीं करेंगे। जब तक इस बिल को वापस नहीं लिया जाता है तब तक हम निजी अस्पतालों में सरकार की सभी योजनाओं का बहिष्कार करेंगे। सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना, आरजीएचएस व अन्य सभी योजनाओं का निजी अस्पतालों में अब लाभ नहीं दिया जाएगा।