Right to health Bill : Doctors protest against Rajasthan’s Right To He | Right to health Bill पर बीजेपी का ट्वीट, यूजर्स ने दिए ऐसे कमेंट कि सपोर्ट सही या विरोध ?
जयपुरPublished: Mar 28, 2023 01:10:18 pm
बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है, गहलोत सरकार की लापरवाही की कीमत एक बार फिर प्रदेश की जनता चुका रही है और डॉक्टरों की हड़ताल से प्रदेश में हाहाकार मच गया है, मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है
Right to health Bill पर बीजेपी का ट्वीट, यूजर्स ने दिए ऐसे कमेंट कि सपोर्ट सही या विरोध ?
जयपुर। अशोक गहलोत सरकार ने राइट टू हेल्थ बिल को मंजूरी दे दी, लेकिन इस पर वबाल मचा हुआ है। डॉक्टर्स का कहना है राज्य सरकार को बिल वापस लेना होगा। वहीं सरकार का कहना है, बिल पर बात हो सकती है, वापसी का सवाल ही नहीं उठता। इससे मरीज परेशान हैं। इधर बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है, गहलोत सरकार की लापरवाही की कीमत एक बार फिर प्रदेश की जनता चुका रही है और डॉक्टरों की हड़ताल से प्रदेश में हाहाकार मच गया है, मरीजों को समय से इलाज नहीं मिल पा रहा है।