Rajasthan

Ringas Railway Station | Sikar News | Khatu Shyam Mandir | Religious Tourism Rajasthan | Indian Railways Update

Last Updated:November 03, 2025, 16:31 IST

Ringas Railway Station: रींगस रेलवे स्टेशन ने श्याम बाबा के मेलों के दौरान रिकॉर्ड तोड़ आय दर्ज की है. एक करोड़ रुपए से अधिक की आमदनी के साथ, दो लाख से ज्यादा श्रद्धालु यहां से गुजरे. रेल प्रशासन ने अतिरिक्त ट्रेनों और सुविधाओं की व्यवस्था की, जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.रेलवे स्टेशन

  सीकर. रींगस रेलवे स्टेशन इन दिनों श्रद्धालुओं की भीड़ से गुलजार नजर आया. बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर देशभर से लाखों भक्त खाटू धाम के दर्शन के लिए पहुंचे. उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारियां कीं. स्टेशन अधीक्षक बाबूलाल बाजिया ने बताया कि इस बार करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने रींगस से यात्रा की है, जिससे रेलवे को अब तक एक करोड़ रुपए से अधिक की आय हो चुकी है. चार नवंबर तक यह आय दोगुनी होने की उम्मीद जताई जा रही है.

स्टेशन पर भक्तों की भीड़

उन्होंने बताया कि देवउठनी एकादशी के अवसर पर रींगस स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. अकेले शनिवार और रविवार को करीब 80 हजार से अधिक श्रद्धालु स्टेशन पहुंचे. रेलवे को मात्र एक दिन में 28 लाख रुपए की आय हुई. बाबा श्याम के दरबार में आने वाली भीड़ को देखते हुए जयपुर, दिल्ली, चूरू, बीकानेर, हिसार, अजमेर और सीकर के लिए विशेष रेल सेवाएं चलाई गईं. भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संचालन और टिकटिंग व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष स्टाफ भी लगाया. दो दिनों की कुल आय 55 लाख रुपए से अधिक रही, जो रिकॉर्ड स्तर की है. इससे पहले किसी भी स्टेशन पर इतनी आय नहीं आई है.

रेलवे स्टेशन

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने 12 विशेष यात्री ट्रेनों का संचालन किया. इन ट्रेनों ने जयपुर, दिल्ली, बीकानेर और अजमेर जैसे प्रमुख शहरों के लिए यात्रियों को आसानी से यात्रा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा, मेले के दौरान प्रतिदिन कुल 53 नियमित ट्रेनें भी रींगस स्टेशन से होकर गुजरीं. अकेले एक नवंबर को 33 हजार अनारक्षित और 7,500 आरक्षित टिकटधारी यात्रियों ने यात्रा की. इस दिन रेलवे की कमाई 28 लाख रुपए तक पहुंची, जबकि दो दिन में यह आंकड़ा 55 लाख रुपए से ऊपर चला गया.

रेलवे स्टेशन पर भीड़

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. स्टेशन परिसर में 100 आरपीएफ और 50 जीआरपी के अधिकारी-कर्मचारियों को 24 घंटे तैनात किया गया. भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए. स्टेशन पर हर कोने में निगरानी रखी गई ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. सुरक्षा बलों ने यात्रियों की सहायता के लिए विशेष टीम बनाकर प्लेटफार्म से लेकर टिकट काउंटर तक चौकसी बरती. इस दौरान किसी तरह की अव्यवस्था नहीं होने दी गई.

रेलवे स्टेशन

श्रद्धालुओं की सुविधा और संचालन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए रेलवे ने अतिरिक्त स्टाफ की ड्यूटी लगाई. कुल 70 अतिरिक्त कर्मचारी आरपीएफ और वाणिज्यिक विभाग से नियुक्त किए गए. इन कर्मचारियों ने लगातार ड्यूटी देकर श्रद्धालुओं को आवश्यक सहयोग दिया गया. स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारी जैसे एडीआरएम, सीनियर डीएससी (आरपीएफ) और डीसीएम खुद मौके पर मौजूद रहे. वहीं डीआरएम और अन्य अधिकारी जयपुर कंट्रोल रूम से लगातार स्टेशन की स्थिति पर निगरानी रखते रहे.

रेलवे स्टेशन

टिकट व्यवस्था को लेकर भी रेलवे ने इस बार विशेष कदम उठाए. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर 10 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए. इसके साथ ही 2 मोबाइल यूटीएस वैन चौबीसों घंटे संचालित रहीं. इन मोबाइल टिकटिंग वैन की मदद से श्रद्धालुओं को प्लेटफार्म पर ही त्वरित टिकट सुविधा दी गई. इससे भीड़ में खड़े होकर टिकट लेने की परेशानी से लोगों को राहत मिली. यात्रियों ने इस नई व्यवस्था की जमकर सराहना की और इसे रेलवे का सराहनीय कदम बताया.

रेलवे स्टेशन

रेलवे ने श्रद्धालुओं के ठहराव और स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया. स्टेशन परिसर में मेला शेल्टर बनाए गए, जिनका उपयोग यात्रियों ने विश्राम के लिए किया. श्रद्धालुओं की जरूरतों को देखते हुए तीन अस्थायी शौचालय भी तैयार किए गए. सफाई व्यवस्था और पेयजल की सुविधा में भी सुधार किया गया. इस बार रींगस रेलवे स्टेशन का प्रबंधन इतना सुव्यवस्थित रहा कि यात्रियों ने रेलवे प्रशासन की तारीफ की. आपको बता दें कि ट्रेन से खाटूश्याम जी आने वाले भक्तों के लिए रींगस रेलवे स्टेशन ही सबसे नजदीक पड़ता है. पैदल यात्रा करने वाले लोग भी ट्रेन से आकर यहीं से अपनी यात्रा शुरू करते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 03, 2025, 16:31 IST

homebusiness

Ringas Railway Station: आस्था ने रचा इतिहास! स्टेशन पर उमड़े लाखों श्रद्धालु

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj