Rinku Singh: दे चौके दे छक्के, रिंकू सिंह ने फिर मचाई तोड़फोड़, 30 गेंद पर कूट दिए इतने रन, लगातार छठी जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में यूपी

Last Updated:January 06, 2026, 20:46 IST
Rinku Singh Uttar Pradesh Quarter Final: अभिषेक गोस्वामी के शानदार शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने ग्रुप बी के अहम मुकाबले में विदर्भ को 54 रन से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया. रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट में एक और अर्धशतक ठोकते हुए इस मैच में 57 रन की तूफानी कप्तानी पारी खेली.
क्वार्टर फाइनल में रिंकू सिंह की टीम यूपी
नई दिल्ली. विजय हजारे ट्रॉफी में रिंकू सिंह का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा. उन्होंने सीजन का चौथा 50+ स्कोर बनाने हुए उत्तर प्रदेश की लगातार छठी जीत में अहम भूमिका निभाई. विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने 54 रन से जीत दर्ज की और इसी के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली. रिंकू सिंह ने न सिर्फ बल्ले से धमाल मचाया, बल्कि कमाल की कप्तानी भी की. उत्तर प्रदेश ने जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में विदर्भ के बल्लेबाज 285 रन तक ही पहुंच सके.
रिंकू ने मचाया धमाल, 190 के स्ट्राइक रेट से कूटे रनरिंकू सिंह ने विदर्भ के गेंदबाजों की 190 के स्ट्राइक रेट से बखिया उधेड़ी. रिंकू ने तूफानी अंदाज में अर्धशतक तो ठोक दिया, लेकिन इसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. मैदान से बाहर जाने से पहले तक रिंकू ने सिर्फ 30 गेंदों में 57 रन ठोक दिए थे. उनकी इस पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. रिंकू की इस तेज तर्रार पारी ने ही यूपी टीम को 300 रन के पार पहुंचाया. रिंकू का यह सीजन में चौथा 50+ स्कोर है. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 67 रन बनाए थे, जिसेक बाद चंडीगढ़ के खिलाफ शतक ठोका. इसके बाद बड़ौदा के खिलाफ 63 रन की पारी खेली थी.
अभिषेक का शतक, जुरेल-प्रियम भी चमकेउत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 339 रन बनाए, जिसमें ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने 103 रन की शानदार पारी खेली. उन्हें प्रियम गर्ग (67), ध्रुव जुरेल (56) और रिंकू सिंह (57) के तेज अर्धशतकों का अच्छा मिला. अभिषेक ने शतकीय पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए. ध्रुव जुरेल ने 5 चौके और एक छक्के के साथ अपनी पारी बुनी. वहीं, प्रियम ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए अमन मोखाड़े ने संघर्षपूर्ण 147 रन बनाए, लेकिन विदर्भ की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 285 रन ही बना सकी. उत्तर प्रदेश की ओर से कुलदीप यादव ने 52 रन देकर तीन विकेट झटके. इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश ने अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए 24 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया.
वहीं विदर्भ, बंगाल और बड़ौदा के 16-16 अंक हैं और एक-एक मैच शेष है. तीनों टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की दौड़ में हैं. अमेरिका में जन्मे अमन राव की ताबड़तोड़ नाबाद दोहरे शतक से खिताबी दौड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद ने बंगाल को 107 रन से करारी शिकस्त दी. इस हार से उसकी क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को झटका लगा. विष्णु सोलंकी (132) और प्रियांशु मोलिया (114) के शानदार शतकों की बदौलत बड़ौदा ने जम्मू-कश्मीर को 76 रन से हराया.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 06, 2026, 20:46 IST
homecricket
रिंकू ने फिर मचाई तोड़फोड़, 30 गेंद पर कूटे इतने रन, छठी जीत के साथ QF में यूपी



