रिंकू सिंह ने दिखाया रौद्र रूप, 288.89 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, पंड्या की जमकर हुई धुनाई
नई दिल्ली. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में भारतीय खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. 1 दिसंबर के दिन कई मुकाबले खेले गए. रिंकू सिंह, मोहम्मद शमी, क्रुणाल पंड्या जैसे प्लेयर भी खेलने के लिए उतरे. रिंकू सिंह की टीम उत्तर प्रदेश ने कमाल का परफॉर्म करते हुए अरुणाचल प्रदेश को हरा दिया. वहीं, मोहम्मद शमी की टीम बंगाल ने मेघालय को 6 विकेट से हराया.
रिंकू सिंह ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 9 गेंदों में 26 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया. उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 288 का था. यूपी ने अरुणाचल प्रदेश को 156 रन से हरा दिया. वहीं, भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में रविवार को मेघालय को छह विकेट से हरा दिया.
शमी ने 4 ओवर में दिए 16 रन
शमी ने भारतीय टीम में वापसी का दावा मजबूत करते हुए चार ओवर में सिर्फ 16 रन दिए, जिससे मेघालय की टीम छह विकेट पर 127 रन ही बना सकी. बंगाल ने इसके जवाब में सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल (61) और करण लाल (42) के बीच पहले विकेट की 80 रन की साझेदारी से 49 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 128 रन बनाकर जीत दर्ज की. मेघालय की ओर से एरियन संगमा (37) और लैरी संगमा (38) ने उपयोगी पारियां खेलीं.
Ind vs Aus PM XI: जीत के बाद रोहित शर्मा ने टीम को बताया अनलकी, कहा- हमें अफसोस है कि…
क्रुणाल पंड्या महंगे साबित हुए
ग्रुप बी में ही भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में बड़ौदा को सौराष्ट्र के खिलाफ 78 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्विक देसाई (76 रन, 39 गेंद, नौ चौके, चार छक्के), रुचित अहीर (57 रन, 30 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) और जय गोहिल (53 रन, 18 गेंद, दो चौके, छह छक्के) के अर्धशतक से छह विकेट पर 266 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में 59 रन लुटाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके जवाब में बड़ौदा की टीम आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. बड़ौदा की ओर से सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत ने सर्वाधिक 38 रन बनाए.
गुजरात भी जीता
इंदौर में ग्रुप बी मैच में गुजरात ने अक्षर पटेल (19 रन पर दो विकेट) और रवि बिश्नोई (16 रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सिक्किम को तीन ओवर शेष रहते छह विकेट से हराया. सिक्किम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 101 रन ही बना सकी. इसके जवाब में गुजरात ने भी जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन सलामी बल्लेबाज आर्य देसाई के नाबाद 47 रन की बदौलत टीम 17 ओवर में चार विकेट पर 102 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. देसाई ने अपनी पारी में 48 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके मारे. सिक्किम की ओर से ली योंग लेपचा (18 रन पर दो विकेट) और पार्थ पलावत (10 रन पर दो विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की.
Tags: Krunal pandya, Mohammed Shami, Rinku Singh
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 21:11 IST