Riots erupt in Mexico after arrest of El Chapo’s son, 3 dead | मेक्सिको में ड्रग माफिया El Chapo के बेटे की गिरफ्तारी के बाद भड़के दंगे, 3 ऑफिसर्स की मौत
नई दिल्लीPublished: Jan 06, 2023 04:48:21 pm
Mexico Riots: दुनिया के सबसे बड़े ड्रग माफिया माने जाने वाले अल चापो के बेटे ओविडियो गुज़मैन लोपेज़ को कल मेक्सिको में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद से ही मेक्सिको में भीषण दंगे भड़क गए। इन दंगों में अब तक 3 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

Mexico Riots
अल चापो (El Chapo) को दुनिया का सबसे बड़ा ड्रग माफिया माना जाता है। मेक्सिको (Mexico) में बड़े लेवल पर ड्रग कार्टेल चलाने वाले अल चापो उर्फ़ जोआकिन गुज़मैन (Joaquín Guzmán) को 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया था और उम्रकैद की सज़ा सुना दी गई थी। इसके बाद उसके बेटे ओविडियो गुज़मैन लोपेज़ (Ovidio Guzmán-López) ने खुद को अपने पिता का उत्तराधिकारी घोषित करते हुए अल चापो के मेक्सिको से दुनियाभर में चलने वाले ड्रग्स का बिज़नेस संभाल लिया। गुरूवार, 5 जनवरी को ओविडियो गुज़मैन लोपेज़ को गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद से ही देश में दंगे भड़क गए हैं।