Riots erupted in Sweden over the burning of Quran | कुरान जलाने को लेकर दंगों की आग में जल रहे स्वीडन के कई शहर, चौथे दिन भी जारी रही हिंसा

कुरान जलाने को लेकर स्वीडन के कई शहरों में चौथे दिन भी हिंसक झड़प देखने को मिली। तो वहीं सऊदी अरब ने स्वीडन में जानबूझकर कुरान शरीफ जलाने की घटनाओं की निंदा की है।
नई दिल्ली
Published: April 18, 2022 11:26:03 am
स्वीडन में प्रदर्शन के दौरान कुरान जलाए जाने का मामला गर्माया हुआ है। स्वीडन के ओरेब्रो शहर में एक धुर दक्षिणपंथी और अप्रवासी विरोधी समूह ने कथित तौर पर कुरान को जलाया गया था। रविवार को पुलिस ने दंगाइयों को चेतावनी देने के लिए गोलियां चलाई। खबरों के मुताबिक इस गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। जारी दंगों में कई गाड़ियों को आग लगा दी गई, वहीं अब तक पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कुरान जलाने को लेकर दंगों की आग में जल रहे स्वीडन के कई शहर, चौथे दिन भी जारी रही हिंसा
जानकारी के मुताबिक स्टॉकहोम, लिंकोपिंग और नॉरकोपिंग में दक्षिणपंथी समूह ने कार्यक्रम की योजना बनाई थी। जहां-जहां कार्यक्रम आयोजित किए गए वहां-वहां गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को हिंसा भड़की। स्टार्म कुर्स पार्टी चलाने वाले डेनिश-स्वीडिश चरमपंथी रासमुस पालुदान ने कहा कि उन्होंने इस्लाम की सबसे पवित्र पुस्तक को जलाया है और आगे भी वह ऐसा करेंगे। साल 2017 में स्ट्राम कुर्स का गठन किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पार्टी आप्रवास और इस्लाम विरोधी ऐजेंडा पर काम करती है।
AAP पर BJP का जोरदार वार, “काम नहीं, बात करना है ‘आप’ की रणनीति”
इस घटना में अब तक 16 पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं। कई पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। पलुदन फिलहाल स्वीडन के दौरे पर है और वह बड़ी मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में जा रहा है। पलुदन ने हाल के सालों में कई मौकों पर उकसावे वाली कई घटनाओं को अंजाम दिया है। नवंबर 2020 में उसे फ्रांस में गिरफ्तार कर डिपोर्ट कर दिया गया था।
बिपिन रावत के निधन के बाद खाली है CDS का पद, जाने किसकी हो सकती है नियुक्ति
अगली खबर