राइज एंड फॉल फिनाले जल्द, कीकू शारदा की कॉमेडी से माहौल खुशनुमा

Last Updated:October 12, 2025, 20:30 IST
‘राइज एंड फॉल’ का फिनाले करीब आ रहा है. कीकू शारदा ने फिनाले से पहले ज्योतिषी बनकर शो पर कॉमेडी का तड़का लगाया. अश्नीर ग्रोवर ने अरबाज को टिकट टू फिनाले जीतने पर बधाई दी.
ख़बरें फटाफट
कीकू शारदा ‘राइज एंड फॉल’ के मंच पर ज्योतिष बनकर पहुंचे.
नई दिल्ली. रियालिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ धीरे-धीरे अपने फिनाले एपिसोड की तरफ बढ़ रहा है. जैसे-जैसे यह अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में कंटेस्टेंट के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है.. इसे कम करने के लिए कंटेस्टेंट कीकू शारदा ने ज्योतिषी बनकर शो के टॉवर में प्रवेश किया. कीकू शारदा ने अपनी कमाल की कॉमेडी से इस रियलिटी शो में कॉमेडी का तड़का लगाने की भरपूर कोशिश करते दिखाई दिए.
कीकू शारदा ने कहा, “वैसे आप लोग सोच रहे होंगे, मैं कौन हूं और कहां से आया हूं? मैं मुलुंड का विश्व-प्रसिद्ध ज्योतिषी और टैरो कार्ड रीडर, भविष्यवाणी कपूर हूं!” कीकू शारदा ने ज्योतिषी का रूप धारण कर सबकी भविष्यवाणी की, जिससे टावर में हंसी की लहर दौड़ गई.कीकू शारदा ने धनश्री की ली चुटकी
इसके लेटेस्ट एपिसोड में शो के होस्ट अश्नीर ग्रोवर के रेड रूम में पहुंचे और उन्होंने अरबाज और धनश्री को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. अश्नीर ने सभी रूलर्स को, खासकर अरबाज को, टिकट टू फिनाले जीतने के लिए बधाई दी.
अरबाज ने उस पल को याद करते हुए कहा, ‘आपने भी देखा होगा, मैं पूरे गेम में डरा नहीं हूं, बिंदास खेल रहा था, लेकिन उस दिन मैं डरा हुआ था कि फिनाले के इतने पास आकर कहीं बाहर न हो जाऊं.’
अश्नीर ग्रोवर ने हंसते हुए कहा, ‘डरना भी चाहिए! उस दिन जो निक्की आकर बम फोड़कर गई थी, मुझे लगा तुम्हारा और धनश्री का गेम तो वही खत्म हो जाएगा. वो बहुत बोलती है. मुझे तो लगा मेरी पत्नी ही बस मुझे सुनाती है.’
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 12, 2025, 20:30 IST
homeentertainment
‘राइज एंड फॉल’ के मंच पर ज्योतिष बन पहुंचे कीकू शारदा