Rishabh Pant: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की क्वार्टर फाइनल में धांसू एंट्री

Last Updated:January 08, 2026, 22:45 IST
दिल्ली ने हरियाणा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना 13 जनवरी को विदर्भ से होगा. हरियाणा के खिलाफ दिल्ली की जीत में अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने तीन विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह.
बेंगलुरु. दिल्ली ने गुरुवार को हरियाणा को नौ विकेट से हराकर ग्रुप डी में पहला स्थान हासिल किया और विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. यह जीत दिल्ली के लिए खास रही क्योंकि टीम हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई थी. अब दिल्ली का मुकाबला चौथे क्वार्टरफाइनल में 13 जनवरी को ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में विदर्भ से होगा.
प्लेयर ऑफ द मैच इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए. उनके अलावा नवदीप सैनी और प्रिंस यादव ने भी अहम विकेट लिए जिससे हरियाणा की टीम 25.4 ओवर में सिर्फ 105 रन पर ऑल आउट हो गई. दिल्ली ने यह लक्ष्य आसानी से 13.3 ओवर में हासिल कर लिया जिसमें नीतीश राणा ने 39 गेंद में नाबाद 57 रन बनाए. इस मैच में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत थे लेकिन वह राष्ट्रीय टीम के साथ होने के कारण नॉकआउट मैच में नहीं खेलेंगे.
दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह.
ग्रुप डी से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम सौराष्ट्र रही जिसने अलूर में गुजरात को 145 रन से हराया. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 383 रन बनाए और फिर गुजरात को 238 रन पर रोक दिया. सौराष्ट्र के लिए विश्वराज जडेजा ने 103 गेंद में 112 रन बनाए. प्रेरक मांकड़ ने 49 गेंद में 86 रन की तेज पारी खेली. कप्तान हार्विक देसाई ने 82 रन बनाए.
सरफराज खान के सबसे तेज अर्धशतक के बावजूद हारी मुंबईसरफराज खान ने लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भारतीय का सबसे तेज अर्धशतक लगाया लेकिन गुरनूर बरार और मयंक मार्कंडेय के चार चार विकेटों की मदद से पंजाब ने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई को आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया. ग्रुप सी से नॉकआउट के लिये पहले ही क्वालीफाई कर चुके पंजाब और मुंबई के बीच बेहद रोमांचक मैच हुआ जिसमें पंजाब ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुकाबला अपने नाम किया.
जीत के लिये 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के सरफराज ने 15 गेंद में अर्धशतक जमाया. मुंबई ने 15 ओवरों के भीतर दो विकेट पर 139 रन बना लिये थे. सरफराज ने 20 गेंद में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 62 रन बनाए. उन्होंने पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा को तीन छक्के और तीन चौके लगाए.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 22:45 IST
homecricket
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली की क्वार्टर फाइनल में धांसू एंट्री



