Rishabh Pant bat in air bizarre dismissal: ऋषभ पंत का अजीब आउट होने का वीडियो वायरल, IPL 2025 में खराब प्रदर्शन

Last Updated:May 04, 2025, 23:43 IST
ऋषभ पंत IPL 2025 में बल्ले से नाकाम रहे, पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन ही बना सके. उनका आउट होने का वीडियो वायरल हुआ. इस सीजन लखनऊ की कप्तानी कर रहे पंत ने 11 मैचों में सिर्फ 128 रन बनाए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर हुए फ्लॉप
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे. पंजाब किंग्स के खिलाफ 237 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के लिए सिर्फ 18 रन ही बना सके. अजमतुल्लाह ओमरजई ने उनका विकेट झटका और जिस तरह से वो आउट हुए उसका वीडिया वायरल हो गया. जब पंत ने शॉट लगाया तो उनका बल्ला हवा में बिना पंख के ही उड़ान भरता नजर आया.
ऋषभ पंत जिस तरह से आउट हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक की सबसे अजीब आउट होने वाली घटनाओं में से एक थी. कवर के ऊपर से गेंद को मारने की कोशिश में लखनऊ के कप्तान बुरी तरह से नाकाम रहे और गेंद सही से कनेक्ट नहीं कर पाए. उनका बल्ला हाथ से छूट गया और हवा में लहराता हुआ काफी दूर जा गिरा. बल्ला स्क्वायर-लेग की तरफ उड़ गया जबकि गेंद सीधे स्वीपर कवर पर खड़े फील्डर के पास चली गई. शशांक सिंह ने दौड़ते हुए एक आसान कैच पकड़कर पंजाब किंग्स को चौथी सफलता दिलाई.
Wait… what just happened? 😲
Bat in the air, ball in the fielder’s hands… Rishabh Pant’s dismissal had it all 👌
Updates ▶ https://t.co/YuAePC273s#TATAIPL | #PBKSvLSG pic.twitter.com/Q74gb4Lpu4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025