आईपीएल 2025: खिलाड़ियों की मैच फीस, ऋषभ पंत को मिल सकते हैं 28 करोड़+

Last Updated:March 20, 2025, 15:21 IST
आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों को मैच फीस का फायदा मिलेगा. हर मैच के लिए 7.50 लाख रुपए मिलेंगे. ऋषभ पंत को 27 करोड़ की बोली के साथ 1.20 करोड़ मैच फीस भी मिल सकती है.
राजस्थान रॉयल्स नेवैभव सूर्यवंशी पर 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 अपने खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा फायदा लेकर आया है, जो पहले कभी नहीं मिला. इसका सबसे अधिक फायदा उन खिलाड़ियों को मिलेगा, जो टूर्नामेंट के सारे मैच खेलेंगे. यह फायदा यूं है कि हो सकता है कि जिस खिलाड़ी पर एक करोड़ की बोली लगी हो वह लीग खत्म होते-होते दो करोड़ रुपए से ज्यादा पैसे ले जाए. ऐसा आईपीएल में मिलने वाली मैच फीस के चलते होगा, जो इसी सीजन से लागू हो रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2008 से खेली जा रही है, लेकिन यह पहला मौका है जब खिलाड़ियों के लिए मैच फीस तय की गई है. आईपीएल ने इस बारे में पिछले साल ही जानकारी दे दी थी. हर खिलाड़ी को एक मैच खेलने के लिए 7.50 लाख रुपए मिलेंगे. इसका मतलब यह है कि जो खिलाड़ी 14 मैच खेलेगा उसे कुल 1.05 करोड़ रुपए मैच फीस के तौर पर मिलेंगे. इसी तरह यदि कोई खिलाड़ी 16 मैच खेले तो वह 1.20 करोड़ रुपए मैच फीस का हकदार बनेगा.
इससे एक बात तय है कि जिस खिलाड़ी पर भी ऑक्शन में एक करोड़ या इससे कम बोली लगी थी और अगर वह 14 या इससे ज्यादा मैच खेलता है तो उसे मिलने वाली कुल रकम दोगुनी हो जाएगी. जैसे कि राजस्थान रॉयल्स ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी पर 1.10 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. अगर राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंचे और वैभव सारे मैच खेलें तो उन्हें 1.20 करोड़ रुपए मैच फीस के तौर भी मिलेंगे. यानी जब आईपीएल खत्म होगा तो उनके खाते में 2.30 करोड़ रुपए आ सकते हैं.
ऋषभ पंत को मिल सकते हैं 28 करोड़ से ज्यादालखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली लगाई थी. उसने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. अगर लखनऊ की टीम फाइनल खेलती है तो पंत को करीब 1.20 करोड़ रुपए मैच फीस भी मिलेगी. इसका मतलब है कि वे आईपीएल खत्म होने पर 28 करोड़ रुपए से ज्यादा ले जाएंगे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 20, 2025, 15:21 IST
homecricket
दांव चल गया तो जितनी बोली लगी है उससे दोगुना पैसा घर ले जाएंगे वैभव सूर्यवंशी