Sports

टी20 वर्ल्‍डकप 2024 : छा गए ऋषभ पंत, इंटरनेशनल क्रिकेट में धांसू वापसी, धोनी समेत तमाम दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा

नई दिल्‍ली. ICC टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के पहले ऋषभ पंत को लेकर फैंस के मन में सबसे अधिक शंकाएं थीं. इसके पीछे खास वजह भी थी. दिसंबर 2022 में कार एक्‍सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद पंत ने आईपीएल 2024 से ही सक्रिय क्रिकेट में वापसी की है. IPL में बैटिंग-विकेटकीपिंग, दोनों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत को लेकर संदेह कहीं न कहीं बरकरार थे. हर किसी के दिमाग से सवाल था कि 26 साल का यह प्‍लेयर, विकेटकीपर बैटर की दोहरी जिम्‍मेदारी निभा पाएगा या नहीं? वैसे भी विकेटकीपिंग ऐसा स्‍पेशलिस्‍ट जॉब है जिसमें 100% फिटनेस की जरूरत होती है. गेंद को गेदर करने के लिए किसी प्‍लेयर को अकसर डाइव लगाने के साथ कई बार बॉडी’स्‍ट्रेच’ करनी पड़ती है.

बहरहाल, मौजूदा टी20 वर्ल्‍डकप के पंत के धमाकेदार खेल ने इन तमाम शंकाओं पर ‘फुलस्‍टाप’ लगा दिया है. अपने अंतिम सुपर 8 मैच में रोहित शर्मा ब्रिगेड ने ऑस्‍ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर जीत का 100 फीसदी रिकॉर्ड रखा और ग्रुप 1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टूर्नामेंट में पंत टीम इंडिया के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ साबित हुए हैं. बैटिंग में उनको तीसरे क्रम पर ‘प्रमोट’ करने का टीम मैनेजमेंट का फैसला ‘मास्‍टर स्‍ट्रोक’ रहा. विकेटकीपिंग के दौरान भी पंत को देखकर जरा भी अहसास नहीं हुआ कि यह खिलाड़ी करीब डेढ़ साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस लौटा है. पंत इस टूर्नामेंट में अब तक भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बैटर हैं. खास बात यह है कि उन्‍होंने यह रन अच्‍छे स्‍ट्राइक रेट में बनाए हैं. टूर्नामेंट में जिस तरह से उन्‍होंने ‘स्‍टेप आउट’ कर बॉलरों के खिलाफ आक्रामक शॉट लगाए, उसने इस प्‍लेयर की बॉडी खासकर पैरों पर एक्‍सीडेंट के असर संबंधी उठने वाले हर सवाल का जवाब दे दिया है.

T20 World cup, ICC T20 world cup 2024, Rishabh Pant, Team India, Ms Dhoni, IND vs AUS,टी20 वर्ल्‍डकप, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024, ऋषभ पंत,टीम इंडिया, एमएस धोनी

यही नहीं, विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्‍होंने ऐसी उपलब्धि हासिल की जो एमएस धोनी, एडम गिलक्रिस्‍ट और कुमार संगकारा जैसे धाकड़ विकेटकीपर बैटर भी हासिल नहीं कर सके हैं. पंत किसी एक टी20 वर्ल्‍डकप में 100 से अधिक रन और 10 से अधिक ‘शिकार’ (कैच/स्‍टंपिंग) करने वाले इकलौते विकेटकीपर हैं. उनसे पहले कोई भी विकेटकीपर 10 या इससे अधिक शिकार नहीं कर पाया है. यही नहीं, पंत मौजूदा टी20 वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच में तीन-तीन कैच पकड़ चुके हैं.

पहला टेस्‍ट शतक,स्‍कोर, कोचिंग..राइट और कर्स्‍टन के करियर से जुड़ी समानताएं

टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में पंत का अब तक का प्रदर्शनबनाम आयरलैंड : नाबाद 36 रन, 2 कैचबनाम पाकिस्‍तान : 42 रन, 3 कैचबनाम अमेरिका : 18 रन, 2 कैचबनाम अफगानिस्‍तान : 20 रन, 3 कैचबनाम बांग्‍लादेश : 36 रन

बनाम ऑस्‍ट्रेलिया : 15 रन

नोट : ग्रुप मैच में भारत और कनाडा का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

पाकिस्‍तान में पैदा हुए लेकिन दूसरे देश से खेले, एक तो टी20 वर्ल्‍डकप में बना था बाबर ब्रिगेड की हार का कारण

पंत के अलावा किसी कीपर के नाम टी20 WC में 10 ‘शिकार’ नहीं

टूर्नामेंट के 6 मैचों में ऋषभ पंत ने अब तक 33.40 के औसत और 132.53 के स्‍ट्राइक रेट से 167 रन (सर्वोच्‍च 42) बनाने के अलावा 10 कैच लिए हैं. उनसे पहले विकेटकीपर के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (2012), इंग्‍लैंड के जोस बटलर (2022) , ऑस्‍ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्‍ट (2007) , पाकिस्‍तान के कामरान अकमल (2010), श्रीलंका के कुमार संगकारा (2009) , ऑस्‍ट्रेलिया के मैथ्‍यू वेड (2021) और नीदरलैंड्स के स्‍कॉट एडवर्ड्स (2022) ने किसी एक टी20 वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक 9 ‘शिकार’ किए थे. एमएस धोनी की बात करें तो उन्‍होंने विकेटकीपर के तौर पर 2016 के टी20 वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक 8 शिकार (चार कैच, चार स्‍टंपिंग) किए थे.

VIDEO: राशिद से बोले फजलहक-शटअप, अर्शदीप का जश्‍न और..T20 WC के रोचक वाकये

पिछले दो टी20 वर्ल्‍डकप में प्रदर्शन रहा था साधारणऋषभ पंत का यह तीसरा वर्ल्‍डकप है.उन्‍होंने इस टूर्नामेंट के 13 मैचों में अब तक 254 रन बनाने के अलावा 12 शिकार (11कैच और एक स्‍टंपिंग) किए है. इससे पहले,प्‍लेयर के तौर पर 2021 और 2022 का टी20 वर्ल्‍डकप उनके लिए साधारण रहा था. 2021 में उन्‍होंने 5 मैचों में 39.00 के औसत से 78 रन बनाए थे और एक कैच और एक स्‍टंपिंग उनके नाम पर था जबकि 2022 में 2 मैचों में पंत महज 9 रनों का योगदान दे सके थे. इस वर्ल्‍डकप में बल्‍ले से नाकामी के बाद ज्‍यादातर मैचों में पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्‍लेइंग XI में स्‍थान दिया गया था.

दो बैटर टेस्‍ट की 1st बॉल पर 3 बार हुए आउट,एक तो हर बार एक ही बॉलर का ‘शिकार’

धोनी के नाम हैं टी20 वर्ल्‍डकप में सर्वाधिक कैचटी20 वर्ल्‍डकप में विकेटकीपर के तौर पर अब तक सर्वाधिक शिकार (32) एमएस धोनी ने लिए हैं. छह टी20 वर्ल्‍डकप खेले धोनी ने 33 मैचों में 21 कैच व 11 स्‍टंपिंग किए हैं. पाकिस्‍तान के कामरान अकमल 30 मैचों में 30 ही शिकार के साथ दूसरे स्‍थान पर हैं. टी20 वर्ल्‍डकप के किसी एक मैच में चार कैच/स्‍टंप करने की उपलब्धि धोनी दो बार हासिल कर चुके हैं.उन्‍होंने 2010 के वर्ल्‍डकप में अफगानिस्‍तान और 2012 के वर्ल्‍डकप में पाकिस्‍तान के खिलाफ ऐसा किया था.

Tags: Icc T20 world cup, Ms dhoni, Rishabh Pant, T20 World Cup, Team india

FIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 08:32 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj