Sports

Rishabh Pant Latest News: 18 महीने से वनडे में नहीं मिला मौका, पंत को क्या सेलेक्टर्स कर देंगे बाहर?

Last Updated:January 01, 2026, 19:51 IST

Rishabh Pant Latest News: ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलना मुश्किल है. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत घरेलू क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन जल्द होने वाला है. पंत 18 महीने से वनडे टीम से दूर हैं. अगर सेलेक्टर्स उन्हें बिना मौका दिए उन्हें टीम से बाहर करते हैं तो यह उनके साथ ज्यादती होगी. Rishabh Pant, Rishabh Pant odi team, Rishabh Pant may out new Zealand series, Rishabh Pant odi comeback, Rishabh Pant last odi played, ind vs nz, india vs new Zealand, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत कमबैक, ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विजय हजारे ट्रॉफी के चार मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया. लेकिन अगर पिछले 18 महीने में एक भी वनडे खेलने का मौका दिए बिना उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर किया गया तो यह अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की ज्यादती मानी जाएगी.

Rishabh Pant, Rishabh Pant odi team, Rishabh Pant may out new Zealand series, Rishabh Pant odi comeback, Rishabh Pant last odi played, ind vs nz, india vs new Zealand, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत कमबैक, ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज

भारतीय चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान करेंगे और इसको लेकर चर्चा है कि पंत टीम में रहेंगे या नहीं. यह बात किसी से छुपी नहीं है कि टीम मैनेजमेंट में कम से कम एक सदस्य को पंत का ‘ज्यादा रिस्क, ज्यादा फायदा’ वाला खेल पसंद नहीं है और वे चाहते हैं कि पंत पारंपरिक बल्लेबाजी करें.

Rishabh Pant, Rishabh Pant odi team, Rishabh Pant may out new Zealand series, Rishabh Pant odi comeback, Rishabh Pant last odi played, ind vs nz, india vs new Zealand, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत कमबैक, ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज

लेकिन बिना दूसरा मौका दिए पंत को बाहर करने से कई सवाल उठेंगे. पंत ने 2025 में एक भी वनडे नहीं खेला, हालांकि वे चैंपियंस ट्रॉफी टीम और पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा थे.

Add as Preferred Source on Google

Rishabh Pant, Rishabh Pant odi team, Rishabh Pant may out new Zealand series, Rishabh Pant odi comeback, Rishabh Pant last odi played, ind vs nz, india vs new Zealand, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत कमबैक, ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर आजमाया गया और तीनों मैचों में पंत बाहर रहे. पंत ने 2018 में डेब्यू के बाद सिर्फ 31 वनडे खेले हैं. 30 जून 2019 से 14 जनवरी 2020 के बीच 11 वनडे खेले. फिर कोविड के बाद 26 मार्च 2021 से 30 नवंबर 2022 तक 15 वनडे खेले और एक शतक, दो बार 75 से ज्यादा रन और एक 85 रन की पारी खेली.

Rishabh Pant, Rishabh Pant odi team, Rishabh Pant may out new Zealand series, Rishabh Pant odi comeback, Rishabh Pant last odi played, ind vs nz, india vs new Zealand, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत कमबैक, ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज

इसके बाद पंत एक गंभीर कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए. फिर 2024 में वापसी के बाद उन्होंने कोलंबो में एक ही वनडे खेला. विजय हजारे ट्रॉफी के चार मैचों में वे सिर्फ एक मैच में 70 रन बना सके.

Rishabh Pant, Rishabh Pant odi team, Rishabh Pant may out new Zealand series, Rishabh Pant odi comeback, Rishabh Pant last odi played, ind vs nz, india vs new Zealand, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत कमबैक, ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज

वहीं, इशान किशन ने झारखंड के लिए कर्नाटक के खिलाफ पहले ही मैच में 14 छक्के लगाए. ध्रुव जुरेल ने भी उत्तर प्रदेश के लिए शतक लगाया और वे पिछली वनडे सीरीज में टीम में थे. पंद्रह सदस्यीय टीम में तीन विकेटकीपर नहीं हो सकते और बल्लेबाज विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद केएल राहुल ही हैं. अब देखना है कि पंत या जुरेल की जगह इशान टीम में आते हैं या नहीं.

Rishabh Pant, Rishabh Pant odi team, Rishabh Pant may out new Zealand series, Rishabh Pant odi comeback, Rishabh Pant last odi played, ind vs nz, india vs new Zealand, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत कमबैक, ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज

देवदत्त पडिक्कल के नाम पर भी विचार होगा, जिन्होंने 37 मैचों में 92 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं. लेकिन कप्तान शुभमन गिल की वापसी, दूसरे छोर पर रोहित शर्मा की मौजूदगी और पिछले वनडे में शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल के रहते पडिक्कल को जगह मिलना मुश्किल लग रहा है. 

Rishabh Pant, Rishabh Pant odi team, Rishabh Pant may out new Zealand series, Rishabh Pant odi comeback, Rishabh Pant last odi played, ind vs nz, india vs new Zealand, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत कमबैक, ऋषभ पंत वनडे क्रिकेट, इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सीरीज

गेंदबाजी में टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को वनडे से आराम दिया जाना तय है. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह पर विचार किया जा सकता है. मोहम्मद शमी की वापसी की भी चर्चा है, जबकि स्पिन में रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव का खेलना तय है.

First Published :

January 01, 2026, 19:51 IST

homesports

18 महीने से वनडे में नहीं मिला मौका, पंत को क्या सेलेक्टर्स कर देंगे बाहर?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj