Rishabh Pant Set To Dropped: ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है- रिपोर्ट

Last Updated:December 28, 2025, 07:45 IST
Rishabh Pant Set To Dropped: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर सकता है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में ईशान किशन की दो साल बाद वापसी हो सकती है. केएल राहुल टीम के प्रमुख विकेटकीपर हैं.
ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है: रिपोर्ट
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर करने का फैसला किया है. विश्व नंबर 1 वनडे टीम भारत 11 से 18 जनवरी तक ब्लैक कैप्स के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में होगा जबकि अगले दो 50 ओवर के मैच 14 जनवरी को राजकोट के नीरंजन शाह स्टेडियम और 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जाएंगे.
रविवार को स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत को 2025-26 सीजन की आखिरी घरेलू वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है. पंत इस समय विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी महीने हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के दूसरे विकल्प के विकेटकीपर-बल्लेबाज थे लेकिन दिल्ली के 28 साल के इस खिलाड़ी को तीनों मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने आखिरी बार 7 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के लिए वनडे मैच खेला था.
BCCI के चयनकर्ता इस हफ्ते भारत की वनडे टीम का ऐलान कर सकते हैं. शुभमन गिल भारत के वनडे कप्तान हैं. वह गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे. अब वह चोट से उबर चुके हैं और माइकल ब्रैसवेल एंड कंपनी के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं. मौजूदा जानकारी के मुताबिक, पंत की जगह ईशान किशन को दो साल बाद वनडे टीम में मौका मिल सकता है. ईशान ने भारत के लिए आखिरी वनडे 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला था.
ईशान किशन हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए और झारखंड को पहली बार घरेलू टी20 टूर्नामेंट का खिताब दिलाया. SMAT 2025 के फाइनल में ईशान ने पुणे में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ा. विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खूब चला और उन्होंने 24 दिसंबर को झारखंड के लिए कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 33 गेंदों में शतक पूरा किया. 33 गेंदों में ईशान का शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लिस्ट ए क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है.
About the AuthorViplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 28, 2025, 07:45 IST
homecricket
ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है: रिपोर्ट



