Rishabh Pant to Hardik likely to miss ODI squad: ऋषभ पंत से हार्दिक पंड्या तक 3 बड़े खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम से रह सकते हैं बाहर

Last Updated:December 29, 2025, 07:33 IST
Rishabh Pant to Hardik likely to miss ODI squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है. सीरीज में टी20 टीम से बाहर किए गए शुभमन गिल कप्तानी करते नजर आएंगे. ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह बाहर रह सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगा. इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी एक बार फिर इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे. रोहित और विराट के अलावा टी20 टीम से बाहर हुए भारत के वनडे कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे.

शुभमन गिल इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेलेंगे और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की अगुवाई करेंगे. हो सकता है कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में भारत के लिए खेलते नजर नहीं आएं. हम आपको ऐसे तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम से बाहर हो सकते हैं.

ऋषभ पंत: विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को वनडे टीम से बाहर किया जा सकता है. पंत ने 2024 के बाद से भारत के लिए कोई वनडे मैच नहीं खेला है. इंग्लैंड और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वह बेंच पर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह प्लेइंग इलेवन में नहीं थे. उनकी गैरमौजूदगी में BCCI विकेटकीपिंग के लिए केएल राहुल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन या ईशान किशन को मौका दे सकता है.
Add as Preferred Source on Google

हार्दिक पंड्या: हार्दिक पंड्या पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन संभावना है कि उन्हें वनडे सीरीज में आराम दिया जाए ताकि उनका वर्कलोड मैनेज किया जा सके, क्योंकि भारत को इसी विरोधी के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए BCCI हार्दिक का इस्तेमाल संभलकर करेगा.

जसप्रीत बुमराह: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है और BCCI उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत वनडे से आराम दे रहा है. ऐसे में संभावना है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे. हालांकि, बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में जरूर खेलेंगे, क्योंकि यह टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत का आखिरी असाइनमेंट होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित भारतीय वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत/इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा/अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, आर्शदीप सिंह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, कुलदीप यादव.
First Published :
December 29, 2025, 07:33 IST
homesports
ऋषभ पंत से हार्दिक तक 3 स्टार खिलाड़ी वनडे टीम से हो सकते हैं बाहर



