ऋषभ पंत ने सुनाई 120 दिन की कहानी, मैनचेस्टर से कोलकाता का हिचकोले खाता सफर

Last Updated:November 13, 2025, 15:01 IST
ऋषभ पंत चार महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भारतीय टीम में वापसी करेंगे और यह विकेटकीपर बल्लेबाज चोट से उबरने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने पर काफी खुश है.
ऋषभ पंत ने सुनाई दोबारा मैदान पर वापसी की कहानी, कोलकाता में करेंगे टेस्ट क्रिकेट में वापसी
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े बाजीगर का जब भी जिक्र होगा उनमें सबसे उपर नाम ऋषभ पंत का आएगा. कभी जानलेवा एक्सीडेंट से बचकर वापसी तो कभी मैदान पर जिगरा दिखाने की वजह से चोटिल होना और फिर धमाकेदार वापसी करना. ऋषभ पंत चार महीने के अंतराल के बाद शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से भारतीय टीम में वापसी करेंगे और यह विकेटकीपर बल्लेबाज चोट से उबरने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने पर काफी खुश है. जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था. उन्होंने बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के दो अनौपचारिक टेस्ट मैचों से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की.
पंत ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘चोट लगने के बाद वापसी करना कभी आसान नहीं होता. लेकिन मुझ पर हमेशा भगवान की कृपा रही है. उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा है और इस बार भी उनकी कृपा से ही मैं वापसी करने में सफल रहा और मैं वापसी करके बहुत खुश हूं.
उपरवाले का करम है
कोलकाता में वापसी करने पर पंत ने कहा, ‘‘जब भी मैं मैदान पर उतरता हूं तो आभार जरूर व्यस्त करता हूं. मैं हमेशा ऊपर देखता हूं और भगवान, अपने माता-पिता, अपने परिवार, सभी का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने चोट से उबरने के दौरान मेरा साथ दिया. पंत ने कहा कि रिहैबिलिटेशन के दौरान उनका ध्यान अपने दिमाग को अच्छी स्थिति में रखने पर था, न कि अपने भविष्य के बारे में बाहरी अटकलों के बारे में चिंता करने पर.
फिर जिताउंगा मैच
28 वर्षीय विकेटकीपर ने कहा, ‘‘आप जो भी कर रहे हैं, आपको उस पल का आनंद लेना चाहिए, अपना 100 प्रतिशत देना चाहिए और उसमें आनंद और खुशी ढूंढनी चाहिए. कहा, ‘‘मैं केवल उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता हूं जो मेरे नियंत्रण में हैं. किस्मत ऐसी चीज़ है जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते. इसलिए मैं इसके बारे में सोचने की कोशिश नहीं करता. आप केवल उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करें जो आपके लिए मायने रखती हैं. आपको खुशी मिलेगी यदि आप उन चीजों को करते रहें जो आपको अच्छा महसूस कराती हैं. जब आप चोटिल हो तब ऐसा करना जरूरी हो जाता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 13, 2025, 13:39 IST
homecricket
ऋषभ पंत ने सुनाई 120 दिन की कहानी, मैनचेस्टर से कोलकाता का हिचकोले खाता सफर



