भीलवाड़ा में गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर नगर कीर्तन में गरजे जयकारे, गतका करतबों ने लूटा शहर

भीलवाड़ा : भीलवाड़ा में सिक्ख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की खुशी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. भीलवाड़ा में सिख पंथ के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की खुशी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई. इस पावन अवसर पर सिंधु नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब से विशाल शोभायात्रा यानी नगर कीर्तन निकाला गया, जिसने शहर को भक्ति और शौर्य के रंग में रंग दिया.
नगर कीर्तन में सिख संगत के साथ बड़ी संख्या में शहरवासी भी शामिल हुए. जैसे ही नगर कीर्तन शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा, वातावरण जो बोले सो निहाल के जयकारों से गूंज उठा और हर वर्ग के लोगों ने श्रद्धा के साथ इसमें भागीदारी निभाई. इससे युवाओं और बच्चों में इतिहास के प्रति जागरूकता और गर्व की भावना दिखाई दी. मार्ग में खड़े लोगों ने इन संदेशों को ध्यानपूर्वक पढ़ा और सिख समाज के त्याग व समर्पण को नमन किया.
करतब ऐसे की हर कोई व्यक्ति हो गया हैराननगर कीर्तन की सबसे खास और आकर्षक झलक सिख समाज के छोटे-बड़े बच्चों और युवाओं द्वारा किए गए हैरतअंगेज करतब रहे. नन्हे-नन्हे बालकों ने तलवारबाजी, लाठी संचालन, फुर्तीले करतब और संतुलन के अद्भुत प्रदर्शन कर हर किसी को चकित कर दिया. बच्चों की निर्भीकता, अनुशासन और साहस देखकर सड़क के दोनों ओर खड़े लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए. कई स्थानों पर लोग अपने मोबाइल कैमरों में इन रोमांचक पलों को कैद करते नजर आए. बच्चों का यह शौर्य प्रदर्शन गुरु गोबिंद सिंह जी की वीरता और खालसा परंपरा का जीवंत उदाहरण बन गया.
प्रकाश पर्व पर भव्य नगर कीर्तनगुरुद्वारा अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सोनी ने बताया कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में यह विशाल नगर कीर्तन निकाला गया. उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा किए गए करतब गुरु साहिब की शिक्षाओं और खालसा पंथ की वीर परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रतीक हैं. प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में प्रभातफेरी का समापन हुआ और श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ किया गया. गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय और उत्सवपूर्ण नजर आया.
गतका करतबों ने मोहा शहरनगर कीर्तन की शुरुआत गुरुद्वारा साहिब, सिंधु नगर से हुई, जो हेमू कालानी सर्किल, सिटी कोतवाली, नगर परिषद, मुरली विलास रोड, स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, सूचना केंद्र, पेच एरिया, महावीर पार्क और गर्ल्स कॉलेज रोड से होते हुए पुनः गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर संपन्न हुई. पूरे मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए, पुष्पवर्षा की गई और शहरवासियों ने नगर कीर्तन का गर्मजोशी से स्वागत किया. सड़कों पर भक्ति, उल्लास और गौरव का अनूठा संगम देखने को मिला.
नगर कीर्तन में उमड़ा श्रद्धा सैलाबनगर कीर्तन में पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की सवारी शामिल रही. संगत द्वारा मधुर कीर्तन किया गया और सेवा भाव से जलपान व प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई. कोटा से आई गतका पार्टी वीर खालसा ने भी शौर्य प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. तलवारों की चमक, लाठियों की गति और अनुशासित अभ्यास ने सिख योद्धा परंपरा की झलक दिखाई. बच्चों और युवाओं का यह प्रदर्शन नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण बनकर उभरा.



