एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत का सबसे कड़ा इम्तिहान, पहली बार उतरेंगे खेलने ये फॉर्मेट, नजरें बड़े स्कोर पर
बेंगलुरु. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद पहली बार क्रिकेट के बड़े प्रारूप में वापसी कर रहे. गुरुवार से बेंगलुरु और अनंतपुर में शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में सबकी नजर उनके उपर रहने वाली है. पिछले कुछ टूर्नामेंट और सीरीज में उनके बल्ले से वैसे रन नहीं आए जिसकी उम्मीद थी.
भारतीय विकेटकीपर ने एक्सीडेंट के बाद वापसी करते हुए आईसीसी टी20 विश्व कप में खेला. इसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलते नजर आए. हालिया दिल्ली प्रीमियर लीग में भी ऋषभ पंत खेलते नजर आए थे. यह टूर्नामेंट इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए कुछ खास नहीं रहा. खैर अब बारी क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में दम दिखाने का है.
दलीप ट्रॉफी में दम दिखाएंगे पंतऋषभ पंत की नजर भारत की अगली घरेलू सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर है. दलीप ट्रॉफी में वह बल्लेबाजी लय हासिल करने उतरेंगे. विकेटकीपर के तौर पर उनका टीम में चुना जाना तय है क्योंकि उनकी दावेदारी सबसे मजबूत है. पंत के टीम में ना होने पर केएल भरत को मौका दिया गया था लेकिन वो अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. युवा ध्रुव जुरेल और ईशान किशन भी टेस्ट टीम में खेल चुके हैं. केएल राहुल को भी टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर खिलाया जा चुका है. अब पंत की वापसी के बाद इन सभी की दावेदारी कमजोर पड़ गई है.
पंत ने चोटों से उबरने के बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफल वापसी की लेकिन वह अभी तक लंबी अवधि के प्रारूप में नहीं खेले हैं. उन्होंने लाल गेंद से अपना अंतिम मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. अब वह अभिमन्यु ईश्वरन की अगुवाई वाली टीम बी की तरफ से मैदान पर उतरेंगे जिसका मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम ए से होगा.
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:36 IST