ऋषभ शेट्टी फैमिली के साथ पहुंचे श्रीक्षेत्र मंत्रालयम, किए श्री राघवेंद्र स्वामी के मूल वृंदावन के दर्शन

Last Updated:December 24, 2025, 23:40 IST
‘कांतारा चैप्टर वन’ की सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी परिवार संग श्रीक्षेत्र मंत्रालयम पहुंचे. उन्होंने फैमिली के साथ श्री राघवेंद्र स्वामी के दर्शन किए. मठ के पुजारियों ने ऋषभ शेट्टी और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया.
ख़बरें फटाफट
ऋषभ शेट्टी श्रीक्षेत्र मंत्रालयम में दर्शन करते हुए. (फोटो साभारः आईएएनएस)
मुंबई. ‘कांतारा चैप्टर वन’ की जबरदस्त सफलता के बाद कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी हाल ही में परिवार संग आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीक्षेत्र मंत्रालयम पहुंचे. यहां उन्होंने श्री राघवेंद्र स्वामी जी के मूल वृंदावन के पवित्र दर्शन किए. मठ के पुजारियों ने ऋषभ शेट्टी और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया. साथ ही, अभिनेता को शेषवस्त्र, स्मृति चिन्ह, फल और मंत्राक्षते भेंट किए. श्री राघवेंद्र स्वामी का मूल वृंदावन तुंगभद्रा नदी के किनारे बसे मंत्रालय में स्थित है.
यह स्थान कुरनूल जिले में पड़ता है. यह जगह उनके भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र स्थल है. मान्यता है कि स्वामी जी ने सन 1671 में यहीं पर समाधि ली थी और उनके भक्त मानते हैं कि वे अब भी वहां वास करते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. ऋषभ शेट्टी अक्सर अपनी फिल्मों की सफलता के बाद कई मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं. इससे पहले भी वे कई पवित्र स्थलों में परिवार संग जा चुके हैं. ऋषभ शेट्टी की फिल्मों में भारतीय संस्कृति, परंपराओं और आध्यात्मिकता की झलक देखने को मिलती है.
‘कांतारा चैप्टर वन’ 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर वन’ अक्टूबर 2025 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी. दिलचस्प बात ये है कि ऋषभ ने फिल्म में अभिनय के साथ निर्देशन और लेखन भी किया था, जबकि विजय किरगंडुर फिल्म के निर्माता थे. होम्बले फिल्म्स के बैनर तले फिल्म को हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था.
‘कांतारा चैप्टर वन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इससे पहले साल 2022 में ‘कांतारा’ रिलीज की गई थी. वहीं, इस साल अक्टूबर में इसका प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर वन’ रिलीज किया गया था. फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे शानदार कलाकारों ने कहानी को और भी रोमांचक बना दिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया था.
About the AuthorRamesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
December 24, 2025, 23:40 IST
homeentertainment
ऋषभ शेट्टी पहुंचे श्रीक्षेत्र मंत्रालयम, किए मूल वृंदावन के दर्शन



