ऋषि कपूर का था एक्स्ट्रा-मैरिटल, नीतू कपूर ने मूंद ली आंखें, नहीं लड़ती थीं पति से

Last Updated:March 14, 2025, 17:39 IST
ऋषि कपूर ने फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू कर रातोंरात स्टारडम हासिल किया और नीतू कपूर से शादी की. नीतू ने ऋषि के अफेयर्स को ‘पलभर का आकर्षण’ बताया. ऋषि का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ.
ऋषि कपूर और जूही चावला की फिल्म का गाना Aarzoo Ki Raaho Me का दृश्य
हाइलाइट्स
नीतू कपूर ने ऋषि के अफेयर्स को ‘पलभर का आकर्षण’ बताया.ऋषि कपूर का निधन 30 अप्रैल 2020 को हुआ.नीतू कपूर ने ऋषि के फ्लर्ट को नजरअंदाज किया.
ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में खूब नाम-इज्जत और रुत्बा कमाया था. उन्हें लोग चॉकलेट बॉय भी कहते थे. फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू के बाद वे रातोंरात स्टार बन गए और उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग भी खूब बढ़ी. लेकिन ऋषि कपूर अपनी को-स्टार पर फिदा हो गए और उन्हें अपना हमसफर बना लिया. ये कोई और नहीं बल्कि नीतू कपूर हैं जिन्होंने बॉलीवुड में खूब काम किया और अब लंबे ब्रेक के बाद फिर से बॉलीवुड में लौट आई हैं..
एक दूसरे के प्यार में पागल ऋषि और नीतू ने 22 जनवरी 1980 को शादी कर ली और रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर के माता-पिता बने. शादी के बाद नीतू ने एक्टिंग छोड़ दी और अपने परिवार और बच्चों की देखभाल में लग गयीं. वहीं दूसरी ओर, ऋषि कपूर बॉलीवुड पर राज करते रहे. कपूर खानदान की लीगेसी को आगे बढ़ाया और खुद सुपरस्टार कहलाए.
फ्लर्टी थे ऋषि कपूर
मगर ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि समय-समय पर ऋषि कपूर का नाम हीरोइनें से जुड़ता. कभी को-स्टार से तो कभी किसी हीरोइन से. अब लाजमी है कि पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें उनकी पत्नी नीतू कपूर के कानों में भी पड़ती होगी. तो एक बार खुद नीतू कपूर ने ऋषि कपूर के अफेयर व दूसरी हीरोइनों के संग फलर्ट को लेकर रिएक्ट किया था.
सुपरस्टार पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर पत्नी
bollywoodshaadis के मुताबिक, नीतू कपूर ने पुराने इंटरव्यू में पति ऋषि कपूर के अफेयर्स को ‘पलभर का आकर्षण’ बताया था. इंटरव्यू में नीतू ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने पति को फ्लर्ट करते हुए पकड़ा था. मगर वह निश्चित थीं. ऐसा क्यों? इस बार में उन्होंने कहा:
मैंने उन्हें खुद सैकड़ों बार फ्लर्ट करते हुए पकड़ा है. जब भी वह आउटडोर लोकेशन्स पर होते तो मुझे उनके अफेयर्स के बारे में कभी कुछ तो कभी कुछ पता चलता रहता. मगर मुझे पता है कि वे सिर्फ वन नाइट स्टैंड हो सकते हैं. दो साल पहले, मैं इस बारे में उनसे लड़ाई करती थी, लेकिन अब मैंने यह रवैया अपना लिया है – आगे बढ़ो, देखते हैं तुम कब तक ऐसा करोगे.
नहीं रहे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं. उन्होंने 30 अप्रैल 2020 को कैंसर के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म “शर्माजी नमकीन” थी, जो उनकी मौत के बाद 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म की शूटिंग के बीच ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी और उन्होंने इसे अधर में ही छोड़ दिया था. उनके गुजरने के बाद फिल्म में उनके अधूरे सीन्स को बाद में एक्टर परेश रावल ने पूरा किया.
ऋषि कपूर के अफेयर के बारे में नीतू को कैसे पता चलता
इंटरव्यू में नीतू ने यह भी बताया कि ऋषि अक्सर सोचते थे कि उन्हें उनके अफेयर्स के बारे में कैसे पता चल जाता है. तब वह कहती थीं कि उनके भी बहुत सारे दोस्त हैं और जान-पहचान के लोग हैं जो उन्हें सब बताते हैं. इस बारे में बात करते हुए नीतू कपूर ने कहा था:
ऋषि कपूर हमेशा सोचते हैं कि मुझे उनकी सब चीजों के बारे में कैसे पता चलता है? मेरे बहुत सारे दोस्त हैं. वे मुझे इसके बारे में बताते हैं. मैं बस उनसे कहती हूं, मुझे इसके बारे में पता है. तो चलो इसे भूल जाते हैं. लेकिन सच ये था कि वह हमेशा इसे स्वीकार करते हैं. उन्हें जो परेशान करता है वह यह है कि मैं कभी लड़ाई नहीं करती. मैं बस कुछ समय के लिए उन्हें नजरअंदाज कर देती हूं.
क्यों था इतना विश्वास
उसी इंटरव्यू में नीतू ने बताया कि आदमियों को थोड़ी लिबर्टी चाहिए होती है. उनका मानना है कि उनका नेचर ही फ्लर्टी वाला होता है. नीतू कपूर का कहना था कि वह हमेशा इस बात के लिए श्योर थीं कि ऋषि कपूर उन्हें कभी किसी महिला के लिए नहीं छोड़ेंगे. वह दोनों एक दूसरे के लिए बहुत आत्मविश्वासी हो गए थे. वह जानते थे कि सबसे पहले होता है प्यार. इसलिए उन्हें पति की अफेयर की चिंता कभी नहीं हुई. वो सब तो पल भर का अट्रैक्शन होता है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 17:39 IST
homeentertainment
सुपरस्टार का था एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर! सबकुछ देख पत्नी ने मूंद ली आंखें