ऋषि कपूर की फिल्म, जो फ्लॉप के बाद कहलाई कल्ट, 45 साल बाद मिली ट्रॉफी तो इमोशनल हुईं नीतू, दिल छू लेगी तस्वीर

Last Updated:March 23, 2025, 20:33 IST
Rishi Kapoor Film Karz: ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ बॉक्स ऑफिस पर भले ही फ्लॉप हो गई थी, लेकिन आज यह कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. हाल ही में रिलीज को 45 साल होने के मौके पर ‘कर्ज’ फिल्म को ट्रॉफी मि…और पढ़ें
दिल छू लेगी नीतू कपूर की तस्वीर.
हाइलाइट्स
ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ को 45 साल बाद ट्रॉफी मिली.नीतू कपूर ने दिवंगत पति ऋषि कपूर को किया याद.फ्लॉप होने के बाद कल्ट क्लासिक कहलाई थी फिल्म.
नई दिल्ली. दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की फिल्म ‘कर्ज’ साल 1980 में रिलीज हुई थी. हालांकि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन बाद में कल्ट क्लासिक कहलाई. इस फिल्म की रिलीज को 45 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर ‘कर्ज’ फिल्म को ट्रॉफी मिली, जिसे दिवंगत पति ऋषि कपूर की तरफ से नीतू कपूर ने रिसीव किया. फिल्ममेकर सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर नीतू कपूर की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर की ओर से ट्रॉफी लेते हुए नजर आईं.
सुभाष घई ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें नीतू कपूर को ‘कर्ज’ के लिए ट्रॉफी लेते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में एक लंबा नोट भी लिखा, ‘रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में कर्ज की रिलीज के 45 साल पूरे होने के मौके पर ट्रॉफी लेते हुए जब नीतू कपूर ने अपने पति ऋषि कपूर को भगवान की ओर देखते हुए श्रद्धांजलि दी. यह हम सभी के लिए वास्तव में एक भावनात्मक पल था. हमने ऋषि कपूर को एक बेहतरीन एक्टर, स्टार और इंसान के रूप में याद किया और साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि दी.’