Entertainment
ऋषि कपूर की हीरोइन, रचाई 4 शादियां, ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद भी ठप्प हुआ करियर, 33 साल से हैं गुमनाम

03
हिना के बाद जेबा ने मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा, चीफ साहिब और बिन रोए जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं टीवी पर उन्होंने अनारकली के अलावा तानसेन, लाग, मुलाकात, मुकद्दस, मेहमान, मसूरी, दूरदेश, समझौता एक्सप्रेस, हजारों साल और पहली सी मोहब्बत जैसे शोज में काम किया है.(फोटो साभार:imdb)