Entertainment
ऋषि कपूर की हीरोइन ने रचाई 4 शादियां, बला की खूबसूरत, सिर्फ 7 फिल्मों में…

मुंबई. 28 जून 1991 को ‘ऋषि कपूर’ (Rishi Kapoor) स्टारर फिल्म ‘हेना’ (Henna) रिलीज हुई थी. डायरेक्टर ‘रणधीर कपूर’ की ये फिल्म रिलीज होते ही सुपरहिट रही. फिल्म में ऋषि कपूर के साथ पाकिस्तानी की राजनीतिक रसूख घराने से आने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस ‘जेबा बख्तियार’ (Zeba Bakhtiar) ने लीड रोल निभाया. महज 4 करोड़ रुपयों से बनी इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया.