Entertainment
ऋषि कपूर की महाबकवास फिल्म, 10 साल पहले मेकर्स के डुबाए थे जिसने करोड़ों रुपए

हिट की गारंटी माने जाने वाले ऋषि कपूर की 10 साल पहले एक ऐसी फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने दर्शकों को बुरी तरह निराश कर दिया था. फिल्म में एक सुपरस्टार का बेटा भी नजर आया था. इस फिल्म के लिए बजट निकालना भूसे के ढरे में सूई खोजने जैसा काम था.