National

ऋषि सुनक भारत में आख‍िर कर क्‍या रहे हैं? PM मोदी के अलावा क‍िससे मिले, कहां-कहां गए-Rishi Sunak what is doing in India

Last Updated:February 19, 2025, 16:15 IST

Rishi Sunak India Visit: ऋषि सुनक भारत दौरे पर ताजमहल देखने के बाद पीएम मोदी से मिले, भारत को दूसरा घर बताया_ उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की.ऋषि सुनक भारत में आख‍िर कर क्‍या रहे हैं? PM मोदी के अलावा क‍िससे मिले

ऋषि सुनक पूरे पर‍िवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले.

हाइलाइट्स

साउथेम्प्टन में भारतीय माता-पिता के घर जन्मे ऋष‍ि सुनक की जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं.सुनक 2022 से 2024 तक ब्रिटेन के पीएम थे. वे भारतीय मूल के पहले ब्रिट‍िश पीएम थे. ऋष‍ि सुनक पीएम मोदी, जयशंकर, निर्मला सीतारमण से मिले, ताजमहल देखने भी गए.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन द‍िनों भारत में हैं. वे पर‍िवार के साथ ताजमहल देखने आगरा गए. उसके बाद जब द‍िल्‍ली लौटे तो एक के बाद एक नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की और भारत को अपना दूसरा घर बताया. वे अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा व अनुष्का के साथ संसद भवन भी गए. उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी थीं, जो उनकी सास भी हैं.

साउथेम्प्टन में भारतीय माता-पिता के घर जन्मे और पंजाब में जड़ें रखने वाले सुनक 2022 से 2024 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे. वे भारतीय मूल के पहले ब्रिट‍िश पीएम थे. इसल‍िए उनका भारत में आना बेहद खास है. ऋषि सुनक अपने पर‍िवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मिले. दोनों की मुस्‍कुराती हुई तस्‍वीरें सामने आईं. इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषि सुनक को भारत का अच्छा मित्र बताया. पीएम मोदी ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक और उनके परिवार से मिलकर खुशी हुई. हमने कई विषयों पर अच्छी बातचीत की. सुनक भारत के बहुत अच्छे मित्र हैं और भारत-ब्रिटेन संबंधों को और भी मजबूत बनाने के ल‍िए उत्‍साह‍ित हैं.

इससे पहले मंगलवार को ऋषि सुनक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ संसद भवन पहुंचे थे. उनके साथ राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी थीं. इस दौरान लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने संसद भवन परिसर में ऋषि सुनक का स्वागत किया. सुनक ने पूरे पर‍िवार के साथ संसद पर‍िसर का भ्रमण क‍िया. वे यहां की वास्‍तुकला देखकर आश्चर्यचक‍ित थे. वे संसद की गैलरी, चैंबर, संविधान हॉल और संविधान सदन जैसी जगहों पर गए. वहां के बारे में जानकारी ली.

**EDS: THIRD PARTY IMAGE** In this image released by @FinMinIndia via X on Tuesday, Feb. 18, 2025, Union Finance Minister Nirmala Sitharaman during a meeting with former UK prime minister Rishi Sunak, in New Delhi.(@FinMinIndia on X via PTI Photo)(PTI02_18_2025_000258B)
ऋष‍ि सुनक ने वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की.

सीतारमण से मुलाकातइससे पहले ऋषि सुनक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की थी. वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर लिखा, केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. नए रास्‍ते तलाशने पर बात की. निर्मला सीतारमण ने ग्लोबल साउथ के लाभ के लिए आपसी हितों के मुद्दों को जी-7 एजेंडे में लाने के लिए राष्ट्रमंडल का लाभ उठाने के महत्व पर बल दिया.

जयशंकर से मिलेइससे पहले, 17 फरवरी को सुनक ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी. तब जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर अच्छा लगा. भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत करने के लिए उनके निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं. सुनक ने भारत को ब्रिटेन का सबसे अच्‍छा दोस्‍त बताया. सुनक ने उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन के बीच उद्योग को लेकर लंबी चर्चा की.


Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

February 19, 2025, 16:15 IST

homenation

ऋषि सुनक भारत में आख‍िर कर क्‍या रहे हैं? PM मोदी के अलावा क‍िससे मिले

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj