Rajasthan School Diwali Holiday 2025 13 to 24 October.

Last Updated:October 13, 2025, 09:15 IST
Rajasthan Diwali School Holidays 2025: राजस्थान में 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में दीपावली/मिड-टर्म अवकाश रहेगा. स्कूल 25 अक्टूबर को फिर खुलेंगे. अवकाश का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों को त्योहार के समय परिवार के साथ बिताने का अवसर देना है, और शिक्षा विभाग ने आदेश का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान में स्कूलों में दीपावली अवकाश 13-24 अक्टूबर, 25 अक्टूबर को फिर खुलेंगे विद्यालय.
सीकर. राजस्थान में दीपावली की रौनक के साथ ही स्कूलों में भी त्योहारों का माहौल देखने को मिल रहा है. शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, आज 13 अक्टूबर से प्रदेशभर के सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश शुरू हो गया है. यह अवकाश लगातार 24 अक्टूबर तक रहेगा. इस अवधि में किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी, यानी 25 अक्टूबर को स्कूलों में फिर घंटी बजेगी.
शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार, इस बार अवकाश की तिथियों में बदलाव किया गया है. पहले यह 16 से 27 अक्टूबर तक निर्धारित था, लेकिन राज्य सरकार ने त्योहारों के बीच बेहतर तालमेल के लिए इसे तीन दिन पहले शुरू करने का निर्णय लिया. इसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को अपने परिवारों के साथ दीपावली का पर्व पूरी तरह मनाने का पर्याप्त समय देना है, खासकर उन शिक्षकों और विद्यार्थियों को जो दूर-दराज के क्षेत्रों से आते हैं.
आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाईशिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि 13 से 24 अक्टूबर तक घोषित अवकाश के दौरान किसी भी प्रकार की कक्षा संचालित नहीं होगी. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि किसी निजी विद्यालय में अवकाश के दौरान कक्षाएं संचालित करने की शिकायत मिली, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि अवकाश का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को त्योहारी समय में आराम और परिवार के साथ समय बिताने का अवसर देना है.
26 अक्टूबर को रविवार- उपस्थिति सीमित रहने की संभावनाराज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए दीपावली अवकाश इस बार 20 अक्टूबर को रहेगा, जबकि स्कूल अवकाश 24 अक्टूबर तक है. 25 अक्टूबर को स्कूल खुलने के बाद 26 अक्टूबर रविवार होने के कारण प्रभावी रूप से केवल एक दिन ही कार्यदिवस रहेगा. अधिकारियों का अनुमान है कि कई विद्यार्थी और शिक्षक अपने गांवों से लौटेंगे, इसलिए इस दिन उपस्थिति सीमित रहने की संभावना है. हालांकि, सभी कर्मचारियों को 25 अक्टूबर को अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देनी होगी.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 09:15 IST
राजस्थान में स्कूलों की 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दिवाली की छुट्टियां



