रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ 1 मई 2026 को होगी रिलीज

Last Updated:May 21, 2025, 23:24 IST
Raja Shivaji Release Date:बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की ड्रामा पीरियड फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अब इसी लिस्ट में एक्टर रितेश देशमुख फिल्म ‘राजा शिवाजी’ लेकर आ रहे हैं. मेकर्स ने हाल ही में फ…और पढ़ें
अलग अवतार में आएंगे नजर
हाइलाइट्स
रितेश देशमुख की फिल्म ‘राजा शिवाजी’ 1 मई, 2026 को रिलीज होगी.फिल्म मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी.फिल्म में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे.
नई दिल्ली. रितेश देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर बेस्ड अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राजा शिवाजी’ की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर अभिनेता ने अपने आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर किया है.
रितेश देखमुख की इस फिल्म को फैंस का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है. हाल ही में शेयर किए गए पोस्ट के साथ एक्टर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र के आराध्य देवता, महान शक्तिशाली राजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराज को सिनेमाई शुभकामनाएं देते हुए राजा शिवाजी 1 मई, 2026 को मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम में रिलीज होगी.
फिल्म की सफलता पर है पूरा विश्वास
अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक और लीड रोल में नजर आने वाले अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं हैं, वे एक भावना हैं, जो लाखों लोगों के दिलों में बसती है. उनकी असाधारण कहानी का एक हिस्सा बता पाना सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी दोनों है. मैं ज्योति देशपांडे और जियो स्टूडियोज का इस विजन में अपना विश्वास रखने के लिए बहुत आभारी हूं. महाराष्ट्र दिवस पर फिल्म रिलीज करना खासतौर पर सार्थक लगता है और जिस कास्ट के बारे में हम सिर्फ सपने ही देख सकते थे, उसके साथ हम वास्तव में भाग्यशाली महसूस करते हैं. हमें उम्मीद है कि विभिन्न भाषाओं के दर्शक राजा शिवाजी की भावना से उतनी ही गहराई से जुड़ेंगे, जितनी हम जुड़े हैं.’