Rivaba Jadeja viral video: कभी स्टेडियम में छुए पैर…अब भरे मंच रिवाबा जडेजा ने कहा- मेरे पति गलत चीज को हाथ नहीं लगाते, वीडियो वायरल

Last Updated:December 11, 2025, 16:10 IST
Rivaba Jadeja viral video: रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में रिवाबा भरे मंच से ये कह रही हैं कि उनके पति गलत चीज को हाथ नहीं लगाते जबकि टीम के साथी विदेश में गलत काम करते हैं. रिवाबा का यह वीडियो एक महीने पहले का बताया जा रहा है. एक समारोह में उन्होंने ये बात कही थी. जिसे अब वायरल किया जा रहा है.
रवींद्र जडेजा की पत्नी ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए गंभीर आरोप.
नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया में हमेशा से सबसे अनुशासित और मेहनती खिलाड़ियों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई है. वह अपना फोकस क्रिकेट पर रखते हैं. जडेजा की पत्नी रिवाबा सोलंकी जडेजा गुजरात की शिक्षा मंत्री हैं.उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने पति की जमकर प्रशंसा कर रही हैं. रिवाबा का कहना है कि उनके पति रवींद्र जडेजा क्रिकेट की वजह से ज्यादातर समय विदेश में गुजारते हैं, बावजूद इसके उनमें कोई गलत आदत नहीं है जबकि टीम के अन्य खिलाड़ी विदेशों में गलत काम करते हैं. रिवाबा के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दिया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिवाबा सोलंकी जडेजा (Revaba Solanki Jadeja) ने यह बयान एक महीने पहले किसी समारोह में दिया था. जिसे अब वायरल किया जा रहा है. रिवाबा ने इस दौरान अपने पति रवींद्र जडेजा की तारीफों के पुल बांध रही हैं जबकि टीम के बाकी खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. रिवाबा ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा था कि उनके पति गलत चीज को हाथ तक नहीं लगाते और उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों पर गलत कामों में शामिल होने के आरोप मढ़ दिए. रिवाबा ने कहा, ‘मेरे पति खेलने के लिए लंदन, दुबई, ऑस्ट्रेलिया और कई देशों में जाते हैं लेकिन आज तक उन्होंने नशे को हाथ तक नहीं लगाया. बाकी खिलाड़ी खूब व्यस्न करती है.’ रिवाबा ने साल 2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स के आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर भरे स्टेडियम में अपने पति के पैर छुए थे. तब उनकी खूब तारीफ हुई थी.
रवींद्र जडेजा की पत्नी ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाए गंभीर आरोप.
रिवाबा जडेजा को लोग खूब भला बुरा कह रहे हैंरिवाबा के इस वीडियो को देखकर लोग खूब भला बुरा कह रहे हैं. हालांकि इस पर रिवाबा की ओर से कोई बयान नहीं आया है. रिवाबा के इस बयान ने तुरंत ऑनलाइन बहस छेड़ दी. फैंस यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि रिवाबा किस प्लेयर का जिक्र कर रही हैं और क्या यह मामला सार्वजनिक रूप से ज्ञात से कहीं अधिक गंभीर है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस बयान ने भारतीय क्रिकेटरों के मैदान से बाहर के व्यवहार पर ध्यान आकर्षित किया है.
रवींद्र जडेजा आईपीएल 2026 में राजस्थान की ओर से खेलेंगेरवींद्र जडेजा जल्द ही अपने आईपीएल सफर का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं. एक दशक से अधिक समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहने के बाद उन्हें आईपीएल 2026 सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स में शामिल कर लिया गया है. यह उनके लिए एक यादगार पल होगा, जब जाडेजा उस फ्रेंचाइजी में वापसी करेंगे जहां उन्होंने 2008 में शेन वार्न की कप्तानी में अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 11, 2025, 16:10 IST
homecricket
कभी छुए पैर…अब भरे मंच रिवाबा ने कहा- मेरे पति गलत चीज को हाथ नहीं लगाते



